सिडनी टेस्ट के बाद बदला WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल, भारत के फाइनल में पहुंचने का दावा और मजबूत

साउथ अफ्रीका की राह अब मुश्किल हो गई है. साउथ अफ्रीका की हार ने भारत और श्रीलंका को संजीवनी दी है और इन दोनों टीमों के लिए फाइनल की राह कुछ आसान हो गई है.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - January 8, 2023 2:40 PM IST

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया. तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया है, वहीं साउथ अफ्रीका की राह अब मुश्किल हो गई है. साउथ अफ्रीका की हार ने भारत और श्रीलंका को संजीवनी दी है और इन दोनों टीमों के लिए फाइनल की राह कुछ आसान हो गई है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का समीकरण:

Powered By 

ऑस्ट्रेलिया:

ऑस्ट्रेलिया को टीम को अगर तीसरे मैच में जीत मिलती तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेती, मगर यह मैच ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया फाइनल से बस एक जीत दूर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम की जीत का प्रतिशत 75. 56 है और वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.

भारत:

भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. भारत की जीत का प्रतिशत 58.93 है. भारत को फरवरी मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है. भारतीय टीम इस सीरीज में दो टेस्ट मैच जीत लेती है तो वह फाइनल में जगह बना लेगी. अगर भारतीय टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज भी जीतती है तो टीम का विनिंग प्रतिशत 60.65 हो जाएगा और वह फाइनल में पहुंच जाएगी.

श्रीलंका:

श्रीलंका की टीम 53.33 जीत प्रतिशत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जहां वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. श्रीलंका की टीम अगर दोनों टेस्ट मैच जीत भी लेती है, तब भी उसे यह दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज में भारत को मात दे. श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत लेती है तो वह 60 फीसदी अंक तक पहुंच सकती है.

साउथ अफ्रीका:

साउथ अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार ने काफी नुकसान पहुंचाया है. साउथ अफ्रीका 48.72 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका को अपने घर में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है. साउथ अफ्रीका की इस सीरीज को 2-0 से जीतती है तो वह 55.55 जीत प्रतिशत तक पहुंची. यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को टेस्ट सीरीज में हरा देती है तभी साउथ अफ्रीका के लिए उम्मीदें रहेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल का हाल:

Image

Photo-ICC Twitter page