×

AUS VS WI: जेवियर बार्टलेट की गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज 86 रन पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप

AUS VS WI 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले को आठ विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. जेवियर बार्टलेट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 06, 2024, 01:54 PM (IST)
Edited: Feb 06, 2024, 01:54 PM (IST)

कैनबरा. जेवियर बार्टलेट की धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 86 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर को सिर्फ 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. जेवियर बार्टलेट ने चार विकेट चटकाए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.

तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. एलिक अथानाजे (32) को छोड़कर वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका. वेस्टइंडीज की टीम 24.1 ओवर में सिर्फ 86 रन के स्कोर पर सिमट गई. कीसी कार्टी (10) और रोस्टन चेज (12) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. जेवियर बार्टलेट ने 7.1 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए. लांस मॉरिस और एडम जंपा को दो-दो सफलता मिली.

ऑस्ट्रेलिया ने 6.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 87 रन के लक्ष्य को महज 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 18 गेंद में 41 रन (पांच चौके, तीन छक्के) की तूफानी पारी खेली, वहीं जोश इंग्लिस 16 गेंद में 35 रन (चार चौके, एक छक्का) बनाकर नाबाद रहे. आरोन हार्डी ने दो रन का योगदान दिया,कप्तान स्टीव स्मिथ 06 रन बनाकर नाबाद रहे.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम अब नौ फरवरी से टी-20 सीरीज में आमने-सामने होगी.