×

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यश दयाल की एंट्री, बैकअप गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल

भारत के इस युवा तेज गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 24 मैच खेले हैं और इस दौरान 28.89 की औसत से 76 विकेट लिए हैं. वह बांग्लादेश सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे, मगर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 19, 2024, 02:42 PM (IST)
Edited: Nov 19, 2024, 02:43 PM (IST)

Yash dayal joins indian team as backup: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में आमने-सामने होगी. पहला मैच पर्थ में खेला जाना है. पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash dayal) को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज के पिता चंद्रपाल दयाल ने मंगलवार को ‘आईएएनएस’ को इसकी जानकारी दी.

चंद्रपाल ने खुलासा किया कि पिछले सप्ताह जब यश दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज के लिए गए थे, तब उन्हें टीम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था और वह 17 नवंबर को टीम में शामिल हुए थे, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में डेब्यू करेगा. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के लिए जा रही बस में यश दयाल भी नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बैकअप गेंदबाज के रुप में जुड़े यश दयाल

चंद्रपाल ने ‘आईएएनएस’ को फोन पर बताया, यश को – जब वह दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम के साथ थे – फोन आया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम में शामिल होना होगा, इसलिए वह 17 नवंबर को वहां गए, वह बैकअप के तौर पर गए हैं. उन्होंने कहा, आज उनका पहला अभ्यास सत्र था, हम बस यही चाहते हैं कि वह जल्द ही अपना डेब्यू करें और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करें, हम बस यही प्रार्थना करते हैं.

बांग्लादेश सीरीज में भी मिली थी जगह, डेब्यू का इंतजार

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश को बांग्लादेश सीरीज के खिलाफ पहली बार टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है, उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 24 मैच खेले हैं और इस दौरान 28.89 की औसत से 76 विकेट लिए हैं. 26 वर्षीय तेज गेंदबाज यश दयाल जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा थे, को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम में भी चुना गया है.

नहीं नजर आए शुभमन गिल

यश दयाल के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम इंडिया की बस में देखा गया, हालांकि इस दौरान शुभमन गिल नजर नहीं आए. चोट की वजह से शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.

TRENDING NOW

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.