यशस्वी जायसवाल- शुभमन गिल की धमाकेदार पारी, भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से रौंदा

वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने 17 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - August 13, 2023 9:11 AM IST

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 165 रन की ओपनिंग साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 मैच में नौ विकेट से हरा दिया. यशस्वी जायसवाल को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. रविवार 13 अगस्त को सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

शिमरोन हेटमायर के अर्धशतक (39 गेंद में 61 रन) और शाईं होप के विस्फोटक पारी (29 गेंद में 45 रन) की मदद से वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने 17 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल 51 गेंद में 84 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन गिल ने 47 गेंद में 77 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा 07 रन बनाकर नाबाद रहे.

Powered By 

वेस्टइंडीज का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टीम ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. कायले मेयर्स ने धमाकेदार शुरुआत की, मगर सात गेंद में 17 रन की पारी खेलकर वह दूसरे ही ओवर में आउट हुए. अर्शदीप सिंह की गेंद पर संजू सैमसन ने विकेट के पीछे उनका कैच लपका. ब्रैंडन किंग (18 रन) अर्शदीप सिंह का दूसरा शिकार बने. कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में निकोलस पूरन (01 रन) और रोवमेन पॉवेल (01 रन) का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया. हालांकि इसके बाद शाईं होप और शिमरोन हेटमायर ने पारी को संभाला और 49 रन की साझेदारी की. शाई होप 29 गेंद में 45 रन की पारी खेलकर चहल का शिकार बने.

शिमरोन हेटमायर ने जड़ा अर्धशतक

शिमरोन हेटमायर ने टी-20 करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया और वेस्टइंडीज का स्कोर 178 रन तक पहुंचाने में मदद की. हेटमायर 39 गेंद में 61 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का तीसरा शिकार बने. रोमारियो शेफर्ड (09 रन) का विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा, वहीं जेसन होल्डर (03 रन) को मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया. ओडियन स्मिथ 15 रन और अकील हुसैन 05 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए. अर्शदीप सिंह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए. चहल, अक्षर और मुकेश के नाम एक-एक विकेट रहा.

यशस्वी और शुभमन की पारी से भारत की आसान जीत

वेस्टइंडीज की पारी के जवाब में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 165 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई जो टी-20 में भारत के लिए तीसरी सबसे बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी है. शुभमन गिल ने 47 गेंद में 77 रन (तीन चौका, पांच छक्का) की पारी खेली. वहीं यशस्वी जायसवाल 51 गेंद में 84 रन (11 चौका, तीन छक्का) बनाकर नाबाद रहे. तिलक वर्मा ने नाबाद सात रन का योगदान दिया.