सुरेश रैना ने युवा बल्लेबाज को बताया IPL का सुपरस्टार, बोले- देश का नाम करेगा रोशन

जायसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 43 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 77 रन ठोके.

By Indo-Asian News Service Last Published on - April 28, 2023 4:52 PM IST

जयपुर| पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चार बार के आईपीएल विजेता सुरेश रैना ने राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी की सराहना करते हुए उन्हें टूर्नामेंट का सुपर स्टार बताया और कहा कि वह निकट भविष्य में देश को गौरव प्रदान करेंगे.

जायसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 43 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 77 रन ठोके जिससे राजस्थान 202/5 का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रहा और अंत में मुकाबला 32 रन से जीत गया.

Powered By 

रैना ने मैच की समाप्ति के बाद जियोसिनेमा से कहा, “उनके सिर की स्थिति बहुत शानदार है और जैसा रोबिन (उथप्पा) ने कहा कि जब वह रिवर्स स्वीप खेलते हैं तो उनका सिर स्थिर रहता है. वह अपने शरीर के नजदीक से खेलते हैं और जब वह गेंद पर ड्राइव मारते हैं तो भी यह स्थिर रहता है. जब सिर ज्यादा नहीं घूमता है तो आपके शॉट में काफी ताकत आती है, आपका स्विंग अच्छा रहता है.”

सुरेश रैना ने कहा, “वह अच्छे गेंदबाज को सम्मान देते हैं और खुद को समय देते हैं. वह जानते हैं कि पहले छह ओवर के बाद पारी को कैसे आगे ले जाना है. एक अच्छे ओपनर की पहचान है कि वह पहले से छठे ओवर तक आक्रमण करे और सात से 11 ओवर तक पारी को मजबूत करे. रोबिन ने सही कहा कि वह आईपीएल के सुपरस्टार हैं और भविष्य में देश को गौरव प्रदान करेंगे.”