गौड़ और श्रीनाथ अरविंद बने कर्नाटक क्रिकेट टीम के नए कोच

दोनों पूर्व कोच पीवी शशिकांत और जीके अनिल कुमार की जगह लेंगे।

By Kamlesh Rai Last Updated on - June 9, 2018 2:17 PM IST

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) ने एक सीजन बाद ही राज्‍य के सीनियर टीम के कोच पीवी शशिकांत और जीके अनिल कुमार को हटाने का फैसला किया है। दोनों के अनुबंध को बढ़ाए जाने की उम्‍मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indian-cricket-team-to-go-for-yo-yo-test-ahead-of-afghanistan-test-match-report-719111″][/link-to-post]

Powered By 

केएससीए ने पूर्व खिलाड़ी येरे गौड़ और श्रीनाथ अरविंद को टीम का नया कोच नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। गौड़ ने 2012 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 7,000 से अधिक रन बनाए हैं और उन्हें बल्लेबाजी कोच की भूमिका दिए जाने की उम्मीद है।

वहीं 56 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 186 विकेट लेने वाले पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद को गेंदबाजी कोच की भूमिका मिलने की उम्मीद है। गौड़ ने 1995 में कनार्टक की ओर से फर्स्‍ट क्‍लास में डेब्‍यू किया था।

वो राज्‍य की अंडर-19 टीम को पिछले सीजन में कोचिंग दे चुके हैं जबकि कुछ वर्ष पहले वो अंडर-16 टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। वह पहली बार सीनियर टीम के साथ जुड़े हैं।

34 साल के अरविंद ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से एक टी-20 मैच भी खेला था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। अरविंद पहली बार कोच की भूमिका में दिखेंगे।

शशिकांत और अनिल के मार्गदर्शन में कर्नाटक रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसे विदर्भ से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी।