गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ, भारतीय कप्तान के फैन हुए योगराज सिंह

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, आप भविष्य में देखिएगा कि युवराज के ट्रेन किए और भी खिलाड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की तरह ही भविष्य में भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाएंगे.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 5, 2025 12:45 PM IST

Yograj Singh on Shubman Gill: भारत के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 269 रन की शानदार पारी खेली, उनकी पारी की जमकर तारीफ हो रहा है. पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा, गिल की सफलता के पीछे युवराज सिंह का हाथ है, हालांकि उन्होंने कहा कि गिल को तिहरा शतक बनाना चाहिए था.

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, बल्लेबाजों की रन बनाने की भूख कभी खत्म नहीं होनी चाहिए, मैं कभी बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं होता हूं,

Powered By 

300 रन बनाना चाहिए थे: योगराज

उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों का काम ही है, रन बनाना, आपने 200 बनाए हैं, 300 बनाइए, हालांकि शुभमन गिल ने बहुत अच्छा खेला, गिल के पीछे महान युवराज सिंह का हाथ है, ऐसा मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि युवराज मेरा बेटा है, वह सबका है.

उन्होंने कहा कि आप भविष्य में देखिएगा कि युवराज के ट्रेन किए और भी खिलाड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की तरह ही भविष्य में भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाएंगे, यह भी हो सकता है कि हिंदुस्तान की टीम से खेलने वाले सभी 11 खिलाड़ी युवराज से प्रशिक्षित हों, शुभमन पिछले सात साल से युवराज के साथ है, युवराज लगातार उनकी खामियों पर काम कर रहा है, आप देख रहे होंगे, शुभमन की बल्लेबाजी पहले से बेहतर होती जा रही है.

इंग्लैंड को 450 रन का लक्ष्य देना होगा: योगराज

योगराज सिंह ने कहा कि भारत को दूसरी पारी में 250 के आसपास स्कोर बनाकर इंग्लैंड को 450 के आस-पास का लक्ष्य देना चाहिए और उन्हें ऑल आउट कर मैच जीतना चाहिए, हम जीत के लिए यही दृष्टिकोण अपनाना होगा, हार की डर से हमें बाहर निकलना होगा. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि गेंदबाज ही मैच जिताते हैं, फिल्डर्स भी मैच जीतने में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं, हमारे पास ऐसे फिल्डर होने चाहिए जो उन कैचों को पकड़ें, जिनके पकड़े जाने की संभावना बेहद कम है, जब आप अविश्वसनीय कैच पकड़ते हैं तो मैच जीतने का अवसर 99 प्रतिशत तक बढ़ जाता है, कैच छूटने से टीम का आत्मविश्वास कम होता है.

आलोचकों पर भी बरसे योगराज सिंह

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कई कैच छोड़े थे, इसका परिणाम हार के रूप में उठाना पड़ा था. हार के बाद आलोचनाओं पर योगराज ने कहा कि लोगों को कोई काम नहीं है, वे सिर्फ आलोचना करना जानते हैं, जीत हो या हार, आलोचना बंद नहीं होती, यहां हर कोई कोच ही है, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव हमारे सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं, अगर उन्हें टीम से बाहर रखा गया है तो इसके पीछे कोई सोच हो, हमें आलोचना से बचते हुए हर परिस्थिति में अपनी टीम को समर्थन देना होगा, तभी हम जीत सकेंगे.