दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा-अनुभव का कोई विकल्प नहीं

फाफ डु प्लेसिस ने हाशिम अमला के विश्व कप टीम में चयन का बचाव किया।

By Cricket Country Staff Last Updated on - May 19, 2019 4:23 PM IST

विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम चुनते समय किसी भी टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का सही मिश्रण तैयार करना। हालांकि दोनों फैक्टर्स के अनुपात को लेकर अलग अलग टीमों की अलग अलग राय है। जहां कुछ टीमों ने इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम चुनते समय नए खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर बड़ा रिस्क लिया है, वहीं कईओं ने हमेशा की तरह सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम इसका उदाहरण है।

प्रोटियाज कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सीनियर बल्लेबाज हाशिम अमला को विश्व कप स्क्वाड में शामिल करने के फैसले को सही ठहराया है। उनका मानना है कि अनुभव की जगह कोई और चीज नहीं ले सकती। डु प्लेसिस ने कहा, “बतौर अनुभवी खिलाड़ी, वो स्क्वाड का अहम हिस्सा है और उसे चुनने के कारणों में ये सबसे ऊपर था। अनुभव का कोई और विकल्प नहीं है। और जब मैं अनुभव की बात करता हूं तो मैं विश्व कप जैसे टूर्नामेंट्स में खेलने के अनुभव की बात करता हूं। उसे पता है कि बड़े टूर्नामेंट में खेलने का क्या मतलब है।”

Powered By 

डु प्लेसिस ने आगे कहा, “चाहे रन हों या ना हों, कोई भी नहीं गारंटी नहीं दे सकता लेकिन हाशिम के पास जो शांत स्वभाव है। अगर वो कोई भी मैच नहीं खेलता फिर भी, वो समझ और अनुभव एडन मारक्रम जैसे किसी के साथ बांट सकता है, ऐसा कुछ जो आपको हाशिम जैसे खिलाड़ी से ही मिल सकता है। वो उसे पहले 10 ओवरों के बारे में बता सकता है, उसके पास काउंटी क्रिकेट का अनुभव है इसलिए उसका अनुभव टीम के लिए अहम है।”

क्रिकेट न्यूज़ लाइव- रेत और शॉवर में भी बल्लेबाजी कर रहे हैं स्टीव स्मिथ: जस्टिन लैंगर

हाशिम अमला के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के सवाल पर डु प्लेसिस ने कहा, “जहां तक टीम चयन की बात है, उसका फैसला हम पहले मैच से पहले करेंगे। हमें दो वार्म अप मैच खेलने हैं। आमतौर पर, हम फॉर्म के हिसाब से चयन करते हैं। अगर हमें विश्वास है कि हैश पहले मैच के लिए सबसे सही फॉर्म में है तो उसे चुना जाएगा। लेकिन अगर हमें लगता है कि कोई और खिलाड़ी उससे अच्छे फॉर्म में हैं तो उसे चुना जाएगा। इस तरह की प्रतियोगिताओं में फॉर्म बड़ी भूमिका अदा करती है। इसलिए उम्मीद है कि हैश वार्म अप मैचों में जाएगा और लगातार दो शतक लगाएगी और फिर वहां से हम सब मुस्कुराएंगे।”

दक्षिण अफ्रीका का पहला वार्म अप मैच 24 मई को श्रीलंका के खिलाफ और दूसरा 26 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ है।