शाहिद अफरीदी खुद कप्‍तान बनना चाहता था कप्‍तान, युनिस खान बोले- इस तरह मुझे हटाने की रची साजिश

पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व कप्‍तान यूनिस खान (Younis Khan) ने साल 2009 में उन्‍होंने एकाएक कप्‍तानी छोड़ने का निर्णय के बारे में खुलकर बात की. यूनिस खान ने बताया कि शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने खुद कप्‍तान बनने की अपनी इच्‍छा के चलते पूरा षडयत्र रचा था. साल 2009 में साउथ अफ्रीका में चैंपियंस…

By India.com Staff Last Published on - July 1, 2021 1:57 PM IST

पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व कप्‍तान यूनिस खान (Younis Khan) ने साल 2009 में उन्‍होंने एकाएक कप्‍तानी छोड़ने का निर्णय के बारे में खुलकर बात की. यूनिस खान ने बताया कि शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने खुद कप्‍तान बनने की अपनी इच्‍छा के चलते पूरा षडयत्र रचा था.

Powered By 

साल 2009 में साउथ अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कप्‍तान यूनिस खान (Younis Khan) और टीम के अन्‍य क्रिकेटर्स में झगड़े की बात सामने आई थी. पाकिस्‍तान के एआरवाय न्‍यूज शो पर यूनिस खान ने खुलासा किया, “अगर किसी खिलाड़ी को मुझसे दिक्‍कत थी तो वो मुझसे बात कर सकते थे. वो ये दावा कर रहे हैं कि वो मुझे कप्‍तान की भूमिका से नहीं हटाना चाहते थे. बस चाहते थे कि क्रिकेट बोर्ड मुझसे बात करे ताकि मैं अपना व्‍यवहार बदल सकूं.”

“फिर ऐसा कैसे हुआ जब खिलाड़ी तत्‍कालीन पीसीबी अध्‍यक्ष एजाज बट से मिले तो अचानक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कप्‍तान को बदलने की डिमांड रख डाली. उन्‍होंने कप्‍तान बनने के अपने सपने के कारण ऐसा किया.”

यूनिस खान (Younis Khan) ने बताया, “मैच से एक रात पहले मुख्‍य चयनकर्ता हारुन रशीद ने मुझे कॉल किया. मैंने उन्‍हें बताया कि मैं वनडे से संन्‍यास लेने पर विचार कर रहा हूं. उन्‍हें अचानक बेरखी से बात करते हुए मुझे कहा कि आपको पूरे इंग्‍लैंड दौरे के लिए चुना गया है.”

यूनिस खान (Younis Khan) ने कहा, “आपको टीम मैनेजमेंट की सुननी होगी और वही करना होगा जो वो चाहते हैं. मैं उनकी टोन से काफी दुखी था. यही वजह है कि मैंने अगल सुबह रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.”