यह दिग्गज बन सकता है पाकिस्तान का नया टेस्ट कोच, पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा हिंट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. टीम को टेस्ट में जल्द ही नया कोच मिल सकता है.
Pakistan New Head Coach: बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट में नया हेड कोच मिल सकता है. टीम के नए हेड कोच मिलने की संभावना को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बड़ा हिंट दिया है. वसीम अकरम ने उस दिग्गज के नाम का भी खुलासा किया है और बताया कि आखिर क्यों उन्हें पाकिस्तान का नया कोच बनाया जा सकता है.
महान गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि यूनुस खान टेस्ट में पाकिस्तान के मुख्य कोच पद के लिए उपयुक्त हैं. अकरम ने कहा कि यूनुस में लंबे प्रारूप में राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की क्षमता है.
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यूनुस एक बहुत अच्छा विकल्प है. वह मेरी पसंद होगा लेकिन सब कुछ उसकी उपलब्धता और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सोच पर निर्भर करता है.’’ यूनुस इससे पहले 2021 में दो साल के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच नियुक्त हुए थे. उन्होंने हालांकि बोर्ड के कुछ अधिकारियों के साथ मतभेद के कारण छह महीने में ही इस्तीफा दे दिया था. तब तेज गेंदबाज हसन अली के साथ भी उनका विवाद हुआ .
वह इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम से मेंटर के तौर पर जुड़े थे. पीसीबी ने माइक हेसन को सीमित ओवरों की टीमों का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है लेकिन टेस्ट टीम के नये मुख्य कोच की घोषणा अभी बाकी है.इस पद के लिए मिस्बाह उल हक, अजहर महमूद और सकलैन मुश्ताक के नाम चर्चा में हैं, लेकिन वसीम ने अच्छी युवा टीम बनाने के लिए यूनुस का समर्थन किया. अकरम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यूनुस खिलाड़ियों की मानसिकता बदल सकते हैं और टेस्ट टीम में नयापन ला सकते हैं.’’