यूथ टेस्‍ट: भारत की अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रन पर सिमट गई थी।

By Press Trust of India Last Published on - February 22, 2019 6:10 PM IST

स्पिनर रितिक शौकीन और मानव सुतार के तीन-तीन विकेटों की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को पहले युवा टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

पढ़ें: विश्व कप में पाकिस्तान को दो अंक देना पसंद नहीं करूंगा : तेंदुलकर

Powered By 

दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 66 ओवरों में महज 167 रन पर सिमट गई। ऑफ स्पिनर शौकीन ने 52 रन देकर तीन जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सुतार ने 44 रन देकर तीन विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रन पर सिमट गई थी। उसने सुबह तीन विकेट पर 34 रन से आगे खेलना शुरू किया और 17 रन जोड़ने के बाद एंडिले मोकगाकने (30) का विकेट गंवा दिया।

टीम का दारोमदार अब बोंगा मखाखा और ऑलराउंडर ब्राइस पार्सन्स पर था। लेकिन सुतार ने पार्सन्स को 16 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

पढ़ें: इस साल आईपीएल उद्घाटन समारोह नहीं, पुलवामा शहीदों के परिजनों को दी जाएगी धनराशि

लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और भारत के इन दोनों गेंदबाजों ने अच्छी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना जारी रखा।

केवल मखाखा ही डटे रहे, उन्होंने 165 गेंद में 74 रन की पारी खेली। कोच राहुल द्रविड़ की टीम को जीत के लिए केवल 35 रन की दरकार थी, उसने पहली पारी के शतकवीर दिव्यांश सक्सेना का विकेट गंवा दिया। इसके बाद वरूण नायनर (नाबाद 19) और वत्सल गोविंद (खाता नहीं खोला) ने टीम को जीत दिलाई।

सक्सेना को पहली पारी में 122 रन से शानदार शतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जिससे भारतीय टीम ने 330 रन बनाए थे। दूसरा टेस्ट 26 फरवरी से शुरू होगा।