युवराज का फॉर्म में आना भारत के लिए अच्छा संकेत: रॉबिन उथप्पा

आशीष नेहरा की वापसी के बारे में बोले गौतम गंभीर कहा अब तक किया है शानदार प्रदर्शन लेकिन विश्व कप में होगी असली परीक्षा

By Cricket Country Staff Last Published on - March 6, 2016 4:34 PM IST
रॉबिन उथप्पा ने युवराज सिंह के फॉर्म में आ जाने को भारत के लिए एक्सट्रा बोनस बताया © Getty Images (File Photo)
रॉबिन उथप्पा ने युवराज सिंह के फॉर्म में आ जाने को भारत के लिए एक्सट्रा बोनस बताया © Getty Images (File Photo)

भारत को 2007 टी20 विश्व कप विजेता बनाने वाली टीम को दो सदस्य रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर ने टी20 विश्व कप 2016 विजेता के बारे में कोई अनुमान लगाने को बहुत ही कठिन बताया। गौतम गंभीर ने कहा कि टी20 प्रारूप में कोई भी टीम फेवरेट नहीं हो सकती, लेकिन मौजूदा भारतीय टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है उस पर गंभीर ने खुशी जताई। गंभीर ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम द्वारा फील्डिंग में किए गए शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि मौजूदा समय में हम सबसे अच्छी फील्डिंग साइड बन कर उभरे हैं।

गंभीर ने टीम में वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन कर रहे अपने साथी खिलाड़ी आशीष नेहरा और युवराज सिंह की भी प्रशंसा की। गंभीर ने नेहरा के बारे में कहा कि वापसी के बाद नेहरा को अच्छा प्रदर्शन करता देखना सुखद अनुभव है, लेकिन उनका असली टेस्ट विश्व कप में होगा। ALSO READ: पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए भारत की तारीफ करते हैं: सहवाग

Powered By 

हाल ही शादी के बंधन में बंधने वाले भारतीय टीम के एक और सदस्य रॉबिन उथप्पा ने भी टीम की तारीफ की। टेनिस खिलाड़ी शीतल गौतम से शादी रचाने वाले उथप्पा ने युवराज की तारीफ करते हुए कहा कि युवराज का टॉप फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिए एक बोनस है, मूझे उम्मीद है कि वो विश्व कप में अपने चरम पर होंगे। भारत और पाकिस्तान की विश्व कप में भिड़ंत के बारे में उथप्पा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछला रिकॉर्ड टीम को आत्मविश्वास देगा। इस सवाल पर गंभीर ने कहा कि मीडिया ने इस मैच को लेकर हाइप बना दिया है भारतीय टीम के लिए यह मैच एक और मैचों की तरह ही होगा।