युवराज सिंह की नजर BBL में खेलने पर, टीम की तलाश जारी
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद युवी GT20 कनाडा और टी10 लीग खेल चुके हैं
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ऑस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश लीग टी20 (BBL) टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं. 38 वर्षीय युवी ने रिटायरमेंट के बाद कई टी20 लीग में हिस्सा लिया है जिसमें जीटी20 कनाडा और टी10 लीग शामिल है. बीबीएल का अगामी सीजन 3 दिसंबर से शुरू होगा.
‘बीबीएल में भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करना ‘अविश्वसनीय’ होगा’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) के बाद युवराज की बीबीएल में खेलने की उत्सुकता सामने आई. वॉटसन ने कहा कि इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करना ‘अविश्वसनीय’ होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की घरेलू महिला बिग बैश लीग में भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhan), जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) खेलती हैं लेकिन बीबीएल में अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है.
युवी ने 2017 में अंंतिम बार की थी टीम में वापसी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति तब तक नहीं देता जब तक कि वह रिटायर ना हो. युवी ने साल 2017 में आखिर बार टीम में वापसी की थी. अब युवी की नजर बीबीएल में खेलने पर है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवराज के मैनेजर जेसन वॉर्न (Jason Warne) ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) अपने आगामी टी20 टूर्नामेंट में युवराज की टीम की तलाश कर रहा है. बकौल वॉर्न, ‘हम सीए के साथ मिलकर उनके घर की खोज कर रहे हैं.’
धोनी पर है सीए की नजर
सीए हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) को भी अपने टी20 लीग में देखना चाहता है. धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि इस समय वह आईपीएल 13 की तैयारियों में जुटे हैं. धोनी आईपीएल (IPL 2020) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करेंगे.