IPL से बाहर हुई RCB, युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल से फाइनल को लेकर लिए मजे

आरसीबी की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में खिताबी दौड़ से बाहर हो गई. इसके बाद युवराज ने युजवेंद्र चहल से यूं मजे लिए हैं.

By India.com Staff Last Published on - November 8, 2020 9:29 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इसके बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से मजे लिए हैं. युवराज ने चहल से टि्वटर पर पूछा कि क्या इस बार आईपीएल फाइनल ग्रो प्रो पर देखोगे या फिर स्टेडियम में जाकर देखोगे.

Powered By 

दरअसल युजी चहल ने अपनी एक तस्वीर टि्वटर पर साझा की थी. चहल ने अपने नए गोप्रो कैमरे से सनसेट की यह तस्वीर क्लिक कराई और इसे अपने टि्वटर पर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. इस युवा लेग स्पिनर ने अपने नए कैमरे की तारीफ करते हुए अपनी इस फोटो का विवरण पोस्ट किया था. इस पर युवराज ने उनसे फिरकी ले ली.

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1325407480357085184?s=20

युवराज से चहल के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आप फाइनल देखने के लिए गो प्रो पर जाएंगे या फिर स्टेडियम में जाकर देखेंगे?’ इसी के साथ युवराज ने मजे लेने वाला एक इमोजी भी पोस्ट किया. चहल की टीम आरसीबी इस सीजन एलिमिनेटर राउंड में ही बाहर हो गई. इस लेग स्पिनर ने इस सीजन 21 विकेट अपने नाम किए.

इससे पहले भी युवराज और चहल ने टि्वटर पर एक-दूसरे से मजे लिए थे. युवराज ने तब (18 अक्टूबर) को किंग्स XI पंजाब की बैटिंग की तारीफ करते हुए उन्हें फाइनल में पहुंचने का दावेदार बताया था. युवी ने कहा था कि पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी और वहां वह दिल्ली या मुंबई से फाइनल खेलेगी.

इस पर चहल ने युवी से पूछा था, ‘भैया हम इंडिया आ जाएं क्या वापस?’ तब भी युवी ने उनसे मजे लेते हुए कहा था, ‘अभी थोड़े और छक्के खा ले और विकेट भी लेकर आना.’ युजी ने फिर मजे लेते हुए कहा था, ‘ओके भैया 10 नवंबर तक विकेट और खा लेता हूं और सिक्स भी.’ युवी ने यहां फिर मजे लेते हुए कहा, ‘बिल्कुल! फाइनल जरूर देखकर आना.’