रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की तस्वीर पर युवराज सिंह ने दिया मजेदार कैप्शन, बोले- मोटे गालों का है कॉम्पिटीशन
मुंबई इंडियंस ने अपने टि्वटर हैंडल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर पर मुंबई ने अपना एक कैप्शन दिया था, लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने यहां अपना मजेदार कैप्शन देकर माहौल को नई दिशा में…
मुंबई इंडियंस ने अपने टि्वटर हैंडल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर पर मुंबई ने अपना एक कैप्शन दिया था, लेकिन पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने यहां अपना मजेदार कैप्शन देकर माहौल को नई दिशा में मोड़ दिया. इसी के साथ युवराज ने अपने कैप्शन के साथ रोहित की पत्नी रितिका सजदेह को भी टैग कर जोड़ दिया.
इस तस्वीर को मुंबई ने साझा करते हुए लिखा था, ‘पंत और रोहित में छक्के जड़ने की प्रतियोगिता का अभी भी इंतजार है.’ लेकिन युवराज को यह तस्वीर देखकर कुछ और मस्ती सूझी तो उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपना तराना छेड़ दिया.
https://twitter.com/mipaltan/status/1322867231370448896?s=20
युवराज ने रिताका सजदेह को टैग करते हुए इस तस्वीर को कैप्शन दिया, ‘उनके गालों पर चर्बी का कॉम्पिटीशन भी चल रहा है.’ इसके साथ युवी ने आंख मारने वाला इमोजी भी इस्तेमाल किया.

युवराज यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया, ‘ऐसा लग रहा है जैसे रो (रोहित) पंत को बोल रहे हों, तेरे गाल मोटे हैं या मेरे.’ इस ट्वीट के साथ युवी ने खुलकर हंसने वाले दो स्माइली इमोजी भी इस्तेमाल किए.