अपनी बायोपिक में इस एक्टर को देखना चाहते हैं युवराज सिंह

स्टार ऑलराउंडर युवराज ने पिछले साल (2019) इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था

By Kamlesh Rai Last Published on - March 26, 2020 7:27 PM IST
Yuvraj Singh @IANS

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद युवी ने अबू धाबी टी10 लीग में अपना हाथ आजमाया लेकिन इसमें उनका बल्ला खामोश रहा. हालांकि उनकी टीम मराठा अरेबियंस जरूर चैंपियन बनने में सफल रही. ‘सिक्सर किंग’ के नाम से मशहूर युवराज का कहना है कि वह अपनी बायोपिक में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी को एक्टिंग करते हुए देखना चाहते हैं.

साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले युवी ने टॉइम्स ऑफ इंडिया से कहा ‘अगर मेरे ऊपर बायोपिक बनती है तो शायद मैं ही उसमें काम करुंगा.’ हालांकि उन्होंने ये बात मजाकिया अंदाज में कही.

Powered By 

हाल में युवी मुंबई में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स (Mumbai Legends) की ओर से खेलते दिखाई दे रहे थे. इस सीरीज को कोरोनावायरस (COVID-19)  के बढ़ते प्रकोप के कारण बाद में स्थगित कर दिया गया.

विराट कोहली से प्रेरित इस क्रिकेटर ने फिटनेस लेवल को पहुंचाया नई ऊंचाइयों पर, ठोक डाले 809 रन

बकौल युवराज, ‘ये डायरेक्टर का काम होता है कि उसे किसको लेना है. लेकिन अगर कोई बॉलीवुड मूवी बनती है तो फिर सिद्धांत चतुर्वेदी इसके लिए बेहतर विकल्प हैं. मैं उन्हें अपनी बायोपिक में देखना पसंद करूंगा.’

भारत ने 2011 में दूसरी बार वनडे विश्व कप (2011 World Cup) अपने नाम किया था. उस विश्व कप में युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट आंका गया था.

COVID-19: नताशा स्टेनविक ने हार्दिक पांड्या संग Self-Isolation की तस्वीर शेयर कर दिया फैंस को ये मैसेज

युवराज ने भारत की ओर से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 11 अर्धशतक के साथ कुल 1900 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 8701 रन दर्ज है. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 में युवी के नाम 1177 रन दर्ज हैं जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं.