IPL 2024: RR के खिलाफ गेंदबाजी में चमके अभिषेक शर्मा, कहा- युवराज की इस बात ने दी प्रेरणा
अभिषेक शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. अभिषेक शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर को अपना शिकार बनाया
चेन्नई. आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने काफी प्रभावित किया है. अभिषेक शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और दो प्रमुख विकेट हासिल किए.
अभिषेक शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. अभिषेक शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर को अपना शिकार बनाया. शानदार बॉलिंग स्पेल के बाद अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह को इसका क्रेडिट दिया है. अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह के मार्गदर्शन में अपनी क्रिकेट स्किल को बेहतर किया है. युवराज सिंह ही अभिषेक शर्मा के मेंटर भी है.
‘वह भी खुश होंगे कि मैं गेंदबाजी में योगदान दे सका’
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल की वेबसाइट पर एक वीडियो में कहा, युवराज सिंह ने उनसे हमेशा कहा है कि मैं उनसे बेहतर गेंदबाज हो सकता हूं. यह बात हमेशा मेरे दिमाग में थी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह भी खुश होंगे कि मैं गेंदबाजी में योगदान दे सका.
अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे थे, वह 12 रन की पारी खेलकर पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे थे, मगर शानदार गेंदबाजी से उन्होंने इसकी भरपाई की.
क्या रहा मैच का हाल ?
शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक (34 गेंद में 50 रन), राहुल त्रिपाठी की विस्फोटक पारी (15 गेंद में 37 रन) और ट्रेविस हेड के 28 गेंद में 34 रन की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन बनाए. आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी. ध्रुव जुरेल (35 गेंद में 56 रन नाबाद) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद ने तीन विकेट लिए, वहीं अभिषेक शर्मा को दो सफलता मिली.