PBKS vs KKR: खराब फॉर्म के बाद भी परेशान नहीं हुए थे चहल, केकेआर के खिलाफ मैच विनर बन बताई बड़ी बात
केकेआर के खिलाफ मैच विनिंग प्रदर्शन करने के बाद युजवेंद्र चहल काफी खुश नजर आए. उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है.
Yuzvendra Chahal Match Winner: आईपीएल 2025 में मंगलवार की रात पंजाब किंग्स के नाम रही. पंजाब किंग्स ने मंगलवार 15 अप्रैल को आईपीएल के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से करारी शिकस्त दी.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लो स्कोरिंग और रोमांच से भरा रहा. पंजाब की टीम इस मुकाबले में महज 111 रन पर सिमट गई थी. हालांकि टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खासतौर पर पंजाब के फिरकी किंग युजवेंद चहल ने गेंद से कहर बरपाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रन पर ही समेट दिया और 16 रन से कमाल की जीत दिलाई. पंजाब के जीत के बाद युजवेंद्र को उनके मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी बनाया गया.
चहल ने खुद पर रखा भरोसा कायम
केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले युजवेंद्र चहल अपने फॉर्म से जूझ रहे थे. हालांकि उन्होंने इस मुकाबले में जबरदस्त अंदाज में वापसी की. केकेआर के खिलाफ कमाल करने के बाद चहल ने कहा, ‘यह एक टीम का प्रयास था. हम सकारात्मक रहना चाहते थे और हमें लगा कि अगर हम पावरप्ले में 2-3 विकेट ले लेते हैं तो यह अच्छा रहेगा. हमने देखा कि उनके स्पिनर गेंद को टर्न करवा रहे थे और इससे हमें भी मदद मिली. जब मैंने पहली गेंद डाली, तो वह टर्न हुई, श्रेयस ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे स्लिप चाहिए, हम अटैकिंग होना चाहते थे क्योंकि हमारे पास कम रन थे और जीतने का एकमात्र तरीका विकेट लेना था. पिछले मैच में मैंने 4 ओवर में 56 रन दिए थे, लेकिन मुझे अपने ऊपर पूरा भरोसा था और मैंने अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखा.’
चहल ने आगे कहा, ‘मेरा हमेशा यही सोच होती है कि बल्लेबाज को कैसे आउट करना है, मैंने अपनी गति में बदलाव किया और सोचा कि अगर उन्हें मारना है तो मेहनत करनी पड़ेगी. जब आप ऐसा मैच जीतते हैं, तो टीम का मनोबल बहुत ऊँचा होता है. यह पंजाब के लिए मेरा पहला मैन ऑफ द मैच है, मुझे विश्वास है कि अगर मैं अपनी स्किल्स पर भरोसा रखूं और खुद पर विश्वास करूं, तो सफलता जरूर मिलेगी.’ चहल की तरह अब पंजाब किंग्स का पूरा खेमा भी यही चाहता है कि वह पूरे टूर्नामेंट में इसी तरह गेंद से कमाल करते रहे.