एंड्रयू साइमंड्स के निधन से टूटा युजवेंद्र चहल का दिल; ट्वीट कर 'साइमंड्स अंकल' को किया याद

क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक एंड्रयू सायमंड्स की मौत उत्तर क्वींसलैंड में टाउन्सविले से 50 किमी पश्चिम में हर्वे रेंज में हुई, जब उनका वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया.

By Gunjan Tripathi Last Updated on - May 15, 2022 12:08 PM IST

शनिवार देर रात एक कार दुर्घटना में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गग आकस्मिक निधन से क्रिकेट जगत में शोक है.

इस बीच सबसे ज्यादा धक्का भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लगा है जो कि सायमंड्स के बेहद करीबी थी और उन्हें अंकल बुलाते थे.

Powered By 

चहल ने ट्विटर पर दिवंगत क्रिकेटर के साथ तस्वीर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “आज मैंने अपना सबसे करीबी शख्स खो दिया है. आप सिर्फ एक सहयोगी नहीं थे, मेरे परिवार, मेरे करीबी, मेरे सायमंड्स अंकल थे. मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी, आपकी आत्मा को शांति मिली.”

क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड ऑलराउंडर की मौत उत्तर क्वींसलैंड में टाउन्सविले से 50 किमी पश्चिम में हर्वे रेंज में हुई, जब उनका वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया.

क्वींसलैंड पुलिस ने रविवार सुबह कहा, “आपातकालीन सेवाओं ने 46 साल के सायमंड्स को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनका निधन हो गया.”

साइमंड्स के परिवार ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की और दोस्तों और प्रशंसकों को उनकी सहानुभूति और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

मार्च में थाईलैंड में छुट्टी के दौरान शेन वार्न को घातक दिल का दौरा पड़ने के कुछ ही हफ्तों बाद उनकी मौत ने खेल जगत को झकझोर कर रख दिया है.