टीम इंडिया में लगातार हो रही है अनदेखी, अब इस देश में खेलेगा भारत का स्टार खिलाड़ी
युजवेंद्र चहल टी-20 विश्व कप 2024 में टीम का हिस्सा थे, मगर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी
लंदन. टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की लगातार अनदेखी हो रही है. युजवेंद्र चहल टी-20 विश्व कप 2024 में टीम का हिस्सा थे, मगर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी. टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी अब इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे. चहल वन-डे कप के आखिरी मैच और काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू के बचे हुए पांच मैचों के लिए नॉर्थम्पटनशायर से जुड़ गए हैं. क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा की.
34 साल के युजवेंद्र चहल ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं और दोनों प्रारूपों में 217 विकेट लिए हैं.
नॉर्थम्पटनशायर ने इसकी जानकारी देते कहा कि 34 वर्षीय भारतीय स्पिनर जो टी20 विश्व कप में देश के विजयी अभियान का हिस्सा थे, कैंटरबरी में केंट के खिलाफ खेलने से पहले बुधवार को टीम से जुड़ेंगे. नॉर्थम्पटनशायर ने एक बयान में कहा, नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब को खुशी है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल केंट में होने वाले अंतिम वन-डे कप मैच और काउंटी चैंपियनशिप के बचे हुए पांच मैचों के लिए क्लब से जुड़ेंगे.
चहल के आने से टीम को मजबूती मिलेगी: नॉर्थम्पटनशायर कोच
नॉर्थम्पटनशायर के मुख्य कोच जॉन सैडलर ने कहा, चहल ने 2023 सत्र में केंट में समय बिताया और अभियान के अपने तीन डिवीजन वन मैचों में से दो में नौ विकेट लिए. युजवेंद्र एक और हाई-प्रोफाइल विदेशी खिलाड़ी हैं जो अपने साथ ढेर सारा अनुभव और कुछ अविश्वसनीय कौशल लेकर आए हैं. उनका रिकॉर्ड अपने आप में सब कुछ बयां करता है और उनकी विकेट लेने की क्षमता हमारे आक्रमण को मजबूती देगी.
नॉर्थम्पटनशायर वर्तमान में आठ टीमों की काउंटी डिवीजन टू अंक तालिका में नौ मैचों में सात ड्रॉ और दो हार के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि वन-डे कप में भी क्लब के लिए अब तक का सीजन मुश्किल रहा है और एक जीत और छह हार के साथ वे ग्रुप ए में आठवें स्थान पर है.