आज तो केक बनता है... वेलेंटाइन डे पर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री का पोस्ट हो रहा है वायरल
युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही हैं
Yuzvendra chahal wife Dhanashree Post: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही हैं. हालांकि दोनों की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक रुप से कोई जानकारी नहीं दी गई है, मगर दोनों ने जो संकेत दिए हैं, उससे लगभग साफ हो गया है कि दोनों की राहें लगभग अलग हो गई है. चहल ने कथित तौर पर अपने इंस्टाग्राम से धनश्री की सभी तस्वीरें हटा दीं और दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इस बीच वेलेंटाइन डे के मौके पर चहल की वाइफ का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धनश्री ने वेलेंटाइन डे के मौके पर कई तस्वीरें शेयर की हैं.
धनश्री ने जो तस्वीरें पोस्ट की है, उसमें वह जिम के अंदर है. धनश्री ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, आज तो केक बनता है. सोशल मीडिया पर हालांकि इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने चहल का सपोर्ट करते हुए धनश्री को निशाना बनाया. हालांकि कई लोग धनश्री के साथ भी खड़े नजर आए.
दिसंबर 2020 में चहल-धनश्री की हुई थी शादी
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात डांस क्लास के जरिए हुई थी. दोनों ने डांस क्लास में एक-दूसरे को करीब से जाना और फिर डेटिंग शुरू की थी. दोनों का रोका लॉकडाउन में हुआ और 22 दिसंबर 2020 को इस कपल ने शादी रचाई.