कोच की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हूं: जहीर खान

चोट के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के प्रदर्शन से खुश हैं जहीर खान

By Cricket Country Staff Last Published on - August 22, 2016 3:47 PM IST
जहीर खान ने भारतीय कोच की भूमिका के लिए खुद को रेडी बताया है © AFP
जहीर खान ने भारतीय कोच की भूमिका के लिए खुद को रेडी बताया है © AFP

पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच के लिए अनिल कुंबले को चुना गया है, लेकिन अन्य पोजीशन जैसे गेंदबाजी कोच, फील्डिंग और बैटिंग कोच की पोजीशन खाली हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम ने कुछ नियुक्तियां की थी, जो अब खत्म होने वाली हैं। वैसे हाल फिलहाल में भारतीय गेंदबाजी कोच के लिए जहीर खान का नाम चर्चा में आया है। पूर्व तेज गेंदबाज ने भी कोचिंग के लिए तैयार रहने की बात कह कर खुद की दावेदारी प्रस्तुत कर दी है।

भारतीय गेंदबाजी कोच बनने की संभावना पर जहीर खान ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिक बज से बात करते हुए कहा कि जब आप कोच की भूमिका निभाते हैं तो जिम्मेदारी बड़ी होती है। एक अच्छा कोच, अच्छा कोच होता है चाहे वो गेंदबाज हो या बल्लेबाज। इंटरनेशनल लेवल पर आपका अनुभव महत्वपू्र्ण होता है, लेकिन यह खिलाड़ियों के ऊपर होता है कि वो मैदान पर जाकर परफॉर्म करें। एक कोच खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कुछ भी कर सकता है और यदि उसको इंटरनेशनल लेवल का अनुभव है तो यह और अच्छा होता है।

Powered By 

जहीर ने आगे कहा कि मेरा ध्यान फिलहाल इस बात पर है कि मेरे पास क्या है। मैं अगले आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने के लिए अपनी एनर्सी पर ध्यान दे रहा हूं। लेकिन मैं एक नए रोल के लिए तैयार हूं, हालांकि इस गेंदबाजी कोच के लिए मैंने सोचा नहीं है। हालांकि यदि अवसर आता है तो मैं इस बारे में जरूर विचार करेंगे।

जहीर ने मोहम्मद शमी जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में वापसी की है के बारे में कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और चोट के बाद एक सफल वापसी की है। मेरा हमेशा मानना रहा है कि आपको सभी प्रारूपों में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए। जितनी ज्यादा गेंदबाजी करेंगे आपका रिद्म उतना ही बेहतर होता जाता है जो बहुत महत्वपूर्ण है। शमी के केस में उन्होंने चोट से उबरने के लिए समय लिया और उनको रिद्म के साथ गेंदबाजी करते देखना सुखद है।