भुवनेश्वर कुमार टीम के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज: जहीर खान

कोलकाता टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे

By Manoj Shukla Last Published on - October 4, 2016 6:29 PM IST
भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम में वापसी की थी © BCCI (Twitter)
भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम में वापसी की थी © BCCI (Twitter)

जब से भारत ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी हासिल की है। हर कोई भारतीय टीम की तारीफों के कसीदे पढ़ रहा है। हर तरफ भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ हो रही है। प्रशंसकों से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक हर कोई भारतीय खिलाड़ियों की शान में कुछ न कुछ कह रहा है। दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराकर भारत ने नंबर एक की कुर्सी हासिल की है। मैच की सबसे दिलचस्प चीज जो रही वो थी कोलकाता की पिच जो आम भारतीय पिचों से बिलकुल अलग थी। पिच से स्पिन गेंदबाजों को टर्न तो नहीं मिल रही थी लेकिन तेज गेंदबाजों को स्विंग प्राप्त हो रहा था।

भारत के दोनों तेज गेंदबाजों ने पिच का पूरा फायदा उठाते हुए, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब छकाया। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग से मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ियों का शिकार किया और घरेलू मैदान में पहली बार पांच विकेट लेने में कामयाबी पाई। पिछले 23 महीने में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए ये पहले पांच विकेट हैं। आखिरी बार ईडेन गार्डन में ही मोहम्मद शमी ने 2013 में पांच विकेट हासिल किए थे।

Powered By 

कोलकाता में भुवनेश्वर के प्रदर्शन के बाद टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भुवनेश्वर कुमार को भारत का सबसे अच्छा स्विंग गेंदबाज करार दिया। मीडिया से मुखातिब होते हुए जहीर खान ने कहा ‘मैंने भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी करते देखा है, वो मौजूदा समय में भारत के सबसे अच्छे स्विंग गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर के पास गेंद में कंट्रोल करने की क्षमता है। भुवनेश्वर कुमार दोनों तरफ स्विंग कराने में सक्षम हैं। भुवनेश्वर कुमार टीम के लिए और अच्छा कर सकते हैं’। भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में वेस्ट इंडीज में खेली गई सीरीज में टीम में वापसी की है।