क्रिकेट के 10 अजीबोगरीब नियम, क्या आप जानते हैं ?
क्रिकेट के इन अजीबोगरीब नियम को जानकर आप अपना सिर पीट लेंगे.
(Image credit- x)
10 Unusal rules in cricket: क्रिकेट में कई ऐसे नियम हैं, जिसे लेकर अक्सर तर्क होता रहता है. इन 10 नियमों को जानकर आप भी अपना सर पकड़ लेंगे
01. बॉल का एक बार से अधिक उछलना नो बॉल
क्रिकेट में हालांकि ऐसा कम देखने को मिलता है कि गेंद एक से ज्यादा बार उछलने के बाद बल्लेबाज के पास जाती है, मगर ऐसा होता है तो उसे नो बॉल माना जाता है. (Image credit- X)
02. बिना बेल्स के खेला जा सकता है मैच
क्रिकेट के नियमों के मुताबिक बिना बेल्स के भी क्रिकेट मैच खेले जा सकते हैं, अगर मैदान पर मौजूद दोनों अंपायर्स सहमत हों. (Image credit- X)
03. गेंद वापस करने पर आउट
अगर कोई बल्लेबाज किसी क्षेत्ररक्षक की सहमति के बिना गेंद को लौटा देता है, तो उसे क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने का अपराध माना जाता है. ऐसे में बल्लेबाज को आउट कर दिया जाता है. (Image credit- X)
04. किसी वस्तु से टकराने वाली गेंद को डेड बॉल
खेल के दौरान अगर गेंद हवा में किसी वस्तु (कैमरा या अन्य कोई उपकरण) से टकराती है तो इस गेंद को डेड बॉल कहते हैं. (Image credit- X)
05. बाउंड्री से बाहर गेंद को फेंकने पर पेनल्टी रन
अगर कोई फील्डर गुस्से में गेंद पर लात मारता है या उसे बाउंड्री पार पहुंचा देता है, तो बल्लेबाजी टीम को 5 रन के रुप में मिलते हैं. (Image credit- X)
06. नकली फील्डिंग
अगर कोई फील्डर गेंद उठा नहीं पाता, लेकिन ऐसा होने की नकल करता है, तो यह नकली फील्डिंग माना जाता है. बल्लेबाजी टीम को 5 रन पेनल्टी के रुप में मिलते हैं. (Image credit- X)
07. गेंद को दो बार हिट करना गलत
अगर कोई बल्लेबाज दो बार गेंद मारता है, तो यह नियम 34 के मुताबिक गलत है. (Image credit- X)
08. हेल्मेट से टकराने पर रन
अगर विकेटकीपर या फील्डिंग टीम मैदान पर हेल्मेट या कोई उपकरण रखती है और गेंद उससे टकराती है, तो बल्लेबाजी टीम को 5 रन मिलते हैं (Image credit- @gradecricketer X)
09. ओवरथ्रो पर मिलते हैं अतिरिक्त रन
अगर गेंद बाई, वाइड, या ओवरथ्रो के कारण सीमा रेखा से टकराती है तो उसे अन्य रन के अलावा चार या छह रन दिए जाते हैं. (Image credit- X)
10. अंपायर को बिना बताए जाने पर पेनल्टी
अगर कोई फील्डर बिना अंपायर को बताए मैदान से बाहर जाता है तो विपक्षी टीम को बदले में पांच रन मिलते हैं. (Image credit- X)