400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज, बुमराह लिस्ट में शामिल
टीम इंडिया के लिए 400 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हो गया है. जानें टॉप पर कौन है ?
(Image credit- Jasprit Bumrah X)
400 Wickets in international cricket: जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली इनिंग में चार विकेट लिए, इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं. 400 विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाजों की लिस्ट...
01.कपिल देव
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में टॉप पर हैं. कपिल देव ने 356 मैच में 687 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. (Image credit- ICC X)
02. जहीर खान
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जहीर खान का नाम है. जहीर खान ने 303 मैच में 597 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं.(Image credit- ICC X)
03. जवागल श्रीनाथ
जवागल श्रीनाथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. श्रीनाथ ने 296 मैच में 551 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं. (Image credit- ICC X)
04. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. मोहम्मद शमी ने 188 मैच में 448 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. (Image credit- ICC X)
05. ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. ईशांत शर्मा ने 199 मैच में 434 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं. (Image credit- ICC X)
06. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 196 मैच में 401 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. (Image credit- ICC X)