भारत का चैंपियन बनना तय, ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को जिताएंगी T20 वर्ल्ड कप
3 अक्टूबर से महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है. हम आपको 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं.
Image Credit: BCCI
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज होने में अब 1 महीने से भी कम का समय रह गया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है. ऐसे में हम आपको भारतीय टीम के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकती हैं.
1. हरमनप्रीत कौर
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. हरमनप्रीत के रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में कमाल के हैं. हरमन ने 173 मुकाबलों में 12 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 3426 रन बनाए हैं.
2. स्मृति मंधाना
भारतीय टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में चलना काफी जरूरी है. टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड कप जितना है तो मंधाना को बल्ले से धमाका करना होगा. मंधाना ने भारत के लिए अबतक 141 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 26 अर्धशतक की मदद से 2493 रन बनाए हैं.
3. जेमिमा रोड्रिग्ज
टीम इंडिया की प्रतिभावान बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही हैं. जेमिमा आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी बल्ले से कमाल करना चाहेंगी. उन्होंने भारत के लिए अब तक 100 टी20 मुकाबले में 11अर्धशतक की मदद से 2074 रन बनाए हैं.
4. श्रेयांका पाटिल
भारत की युवा मिस्ट्री स्पिनर श्रेयांका पाटिल ने डब्ल्यूपीएल में प्रदर्शन से दिखा दिया था कि वह क्या कर सकती हैं. श्रेयांका अपनी मिस्ट्री स्पिन से टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल करना चाहेंगी और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने उतरेंगी.
5. रेणुका सिंह ठाकुर
भारत की स्टार महिला तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने अब तक 47 टी20 मैच भारत के लिए खेले हैं. इनमें उन्होंने 50 विकेट झटके हैं. रेणुका की रफ्तार के सामने बल्लेबाज का रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है.