Champions Trophy के स्क्वॉड ने तोड़ा इन 5 भारतीय सितारों का दिल, टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. इसमें कई बड़े खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है.

By Saurav Kumar Last Updated on - January 18, 2025 3:43 PM IST

Sanju Samson

5 Indian Players Who are not Part of Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने मजबूत स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस स्क्वॉड ने कई भारतीय खिलाड़ियों का दिल भी तोड़ा है क्योंकि उन्हें टीम के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. हम आपको उन टॉप-5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है.

1. संजू सैमसन

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर सबको उम्मीद थी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय स्क्वॉड में मौका मिलेगा. हालांकि संजू को भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. टीम इंडिया ने संजू की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका दिया है. संजू के चयन नहीं होने से फैंस काफी निराश हैं.

2. मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं दिखेंगे. पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे सिराज को भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. टीम इंडिया के स्क्वॉड में बुमराह, शमी और अर्शदीप को मौका मिला है. ऐसे में फैंस सिराज को टूर्नामेंट में नहीं देख पाएंगे.

3. करुण नायर

पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी को लेकर लगातार खबर में बने रहने वाले करुण नायर को भी भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया था जिसे देखते हुए तमाम क्रिकेट दिग्गज उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल करने की मांग कर रहे थे. हालांकि करुण को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है.

4. वरुण चक्रवर्ती

भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय दल में नहीं रखा गया है. उम्मीद की जा रही थी कि इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चक्रवर्ती अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ही नजर आएंगे.

5. ऋतुराज गायकवाड़

भारत के होनहार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल करने की मांग लगातार होती है. इस बार भी गायकवाड़ को भारत के वनडे स्क्वॉड में नहीं रखा गया है. गायकवाड़ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुने गए हैं. ऐसे में गायकवाड़ के फैंस के लिए यह बड़ा झटका है.