IPL 2025 के ओपनिंग मैच में अपनी टीम में नजर नहीं आएंगे ये 5 खिलाड़ी, कप्तान का नाम भी शामिल

IPL 2025 का आगाज होने में अब चंद दिन रह गए हैं. इसके आगाज से पहले यहां जानिए कौन से 5 खिलाड़ी ओपनिंग मैच से बाहर रहेंगे.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 13, 2025 8:34 PM IST

5 Players Who Miss Opening Match of IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं. आगामी सीजन के लिए सभी तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है. हालांकि आपको बता दें कि आईपीएल में अपनी टीम के ओपनिंग मैच में कई बड़े सितारे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हम आपको 5 बड़े सितारों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2025 के पहले मैच में अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

1. हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के लिए अपना पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. हार्दिक पर आईपीएल 2024 के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा था. इस बार हार्दिक इस बैन के कारण 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

2. जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. बुमराह अपनी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं जो कि अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह पहले 3 हफ्ते तक आईपीएल से बाहर रह सकते हैं.

3. मयंक यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स की भी मुश्किलें काफी बढ़ी हुई है. दरअसल, टीम के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट से जूझ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मयंक आईपीएल 2025 के पहले आधे सीजन से बाहर रह सकते हैं.

4. जोश हेजलवुड

आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में हेजलवुड भी आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

5. मिचेल मार्श

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि मार्श भी अपनी इंजरी से परेशान हैं. ऐसे में वह भी पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.