2025 में बिल्कुल बदली नजर आएगी टीम इंडिया, इन 7 सितारों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

2025 में भारतीय टीम में ये 7 खिलाड़ी अपना इंटनेशनल डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं….

By Saurav Kumar Last Updated on - December 23, 2024 6:58 PM IST

Image Credit: X

7 Players That Could Debut in 2025: भारतीय टीम बदलाव के फेज से गुजर रही है. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. युवाओं को मौका मिलने का सिलसिला 2025 में भी जारी रहने की उम्मीद है. ऐसे में हम आपको 7 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो 2025 में भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं.

1. आयुष बदोनी

दिल्ली के लिए खेलने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज आयुष बदोनी का नाम सबसे ऊपर हे. आयुष ने पिछले कुछ समय से बल्ले से कई आकर्षक पारियां खेली है. आयुष के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 13 फर्स्ट क्लास मैच में 3 शतक और 1 शतक की मदद से 860 रन बनाए हैं. वहीं 75 टी20 मुकाबले में बदोनी ने 7 अर्धशतक की मदद से 1253 रन बनाए हैं. आयुष आईपीएल में लखनऊ टीम का अहम हिस्सा हैं. उनका फॉर्म बना रहा तो बहुत जल्द वह भारतीय जर्सी में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं.

2. उर्विल पटेल

गुजरात के खिलाड़ी उर्विल पटेल ने पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. कुछ समय पहले ही उर्विल ने महज 28 गेंद पर सैकड़ा जड़ सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. उर्विल टी20 फॉर्मेट में 2 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. उर्विल की बल्ला इसी तरह चलता रहा तो बहुत जल्द फैंस उन्हें भारतीय जर्सी में में धमाल मचाते हुए देख सकते हैं.

3. महिपाल लोमरोर

राजस्थान के स्टार खिलाड़ी महिपाल लोमरोर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल हो या घरेलू सर्किट लोमरोर का बल्ला हर जगह जमकर चलता है. अपनी शानदार बल्लेबाजी के दमपर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. लोमरोर ने फर्स्ट क्लास में 54 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 3311 रन बनाए हैं. वह तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. लोमरोर भारत के लिए जल्द ही डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं.

4. शशांक सिंह

छत्तीसगढ़ के विस्फोटक बैटिंग ऑलराउंडर शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी के दमपर काफी सुर्खियां बटोरी थी. भारतीय टीम को इस तरह के तूफानी खिलाड़ी की हमेशा से तलाश रही है. शशांक का बल्ला अगर चलता रहा तो वह टी20 टीम में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

5. सूर्यांश शेडगे

मुंबई के बैटिंग ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में कई धमाल की पारियां अंत में खेली. वह टीम के लिए फिनिशर की भूमिका में नजर आए. सूर्यांश ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. सूर्यांश 2025 में भारत के लिए भी तूफान मचाते हुए नजर आ सकते हैं.

6. अंशुल कंबोज

हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने आईपीएल 2024 के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थी. अंशुल ने फर्स्ट क्लास में 19 मैच में 57 बल्लेबाजों का शिकार किया है. वह काफी सधी लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं. अंशुल भारतीय टीम के लिए गेंद से कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं.

7. तनुष कोटियान

मुंबई के स्टार युवा खिलाड़ी तनुष कोटियान पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में रहे हैं. उनके अब तक के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अपने करियर में 33 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. जिसमें 101 बल्लेबाजों का शिकार किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तनुष ने बल्लेबाजी में 2 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं. वह फर्स्ट क्लास में 1525 रन बना चुके हैं.