IND VS ENG: बुमराह कब खेलें, प्लेइंग-11 में किसे मिलेगी जगह, आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब
आकाश चोपड़ा ने कहा, अगर मैं जडेजा, रेड्डी और करुण को चुनता हूं, तो मेरे पास केवल तीन फ्रंटलाइन गेंदबाज बचेंगे और यह पर्याप्त नहीं है..
Indian test team
IND VS ENG Test Series: भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी. जसप्रीत बुमराह का कार्यभार प्रबंधन टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैच खेल सकते हैं, मगर वह किस मैच में खेलेंगे, यह डिसाइड नहीं है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इसे लेकर सलाह दी है.
वर्कलोड मैनजमेंट की वजह से पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे बुमराह
20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर बुमराह अपने वर्कलोड को मैनेज करने के कारण सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे. इस साल जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में चोट लगी थी, इसके चलते बुमराह लगभग चार महीने तक मैदान से बाहर रहे.
'बुमराह को कठिन परिस्थितियो में उतारना होगा'
आकाश चोपड़ा ने जियोहॉटस्टार पर कहा, उन्हें कठिन परिस्थितियों में उतारना लुभावना होगा, क्योंकि मुश्किल परिस्थितियों में आप अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चाहते हैं, आप मुश्किल परिस्थितियों में कोहली को चाहते हैं, इसी तरह आप गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में बुमराह को चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, ओवल और बर्मिंघम में खेलना मुश्किल होगा, पिच सपाट हैं. आपको बहुत अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत होगी, फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि बुमराह का शरीर किस तरह से रिएक्ट कर रहा है, अगर यह मेरे ऊपर होता, तो मैं उन्हें वहां खिलाता, जहां परिस्थितियां सबसे कठिन होती है.
'प्लेइंग-11 को लेकर है सस्पेंस'
आकाश चोपड़ा को यह भी लगता है कि भारतीय टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की स्थिति को लेकर अनिश्चितता है, खासकर तब जब कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि यह सब पहले टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरू करने के बाद तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी अनिश्चितता की भावना है. अगर प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से तय होती, तो आप अपनी पहली पसंद के खिलाड़ियों का समर्थन करते, लेकिन ऐसा नहीं है. टॉप ऑर्डर पर सवाल हैं, नंबर-3 और नंबर-4 की स्थिति अभी भी तय नहीं हुई है. मैं शुभमन गिल को नंबर-4 पर नहीं देखता.
'नीतीश रेड्डी को प्लेइंग-11 में होना चाहिए'
उन्होंने कहा, ये ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब साइड गेम्स देंगे, फिर नंबर-6 स्लॉट है. पहले मैच (इंग्लैंड लायंस बनाम इंडिया ए) में, करुण नायर ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि यह उनकी जगह है, उनके लिए नंबर-6 बेहतर हो सकता है. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि नीतीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए. रवींद्र जडेजा जाहिर तौर पर स्पिनर्स में से एक होंगे, लेकिन फिर भी मैं गेंदबाजी से समझौता नहीं करूंगा. अगर मैं जडेजा, रेड्डी और करुण को चुनता हूं, तो मेरे पास केवल तीन फ्रंटलाइन गेंदबाज बचेंगे- और यह पर्याप्त नहीं है..
प्लेइंग-11 में किसे मिलेगी जगह ?
चोपड़ा ने भारत की आदर्श प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया. उन्होंने कहा, मैं सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन के साथ जाऊंगा. चौथे नंबर पर शुभमन गिल और फिर ऋषभ पंत, उसके बाद नंबर-6 पर नीतीश कुमार रेड्डी. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर मेरे ऑलराउंडर होंगे. शार्दुल एक गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजी कर सकता हैं, न कि एक बल्लेबाज, जो गेंदबाजी करता है. वास्तविकता में वह गेंदबाजी विकल्प है, और फिर तेज गेंदबाजी तिकड़ी- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.