एडेन मारक्रम ने लॉर्ड्स में शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक को किया तहस- नहस, ऐसा करने वाले...
साउथ अफ्रीका की टीम अपने पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब से सिर्फ 69 रन दूर हैं. ए़डेन मारक्रम 102 और टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
(Image credit- X)
Aiden Markram Century: साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ा है. इस शतकीय पारी से मारक्रम ने न सिर्फ अपनी टीम को चैंपियन बनने की दहलीज पर खड़ा कर दिया है, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं
WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज
एडेन मार्कराम ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया है. वह 159 गेंदों में 102 रन पर नाबाद हैं, डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक लगाने वाले मार्कराम साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज हैं.
आईसीसी खिताब के फाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी आईसीसी खिताब के फाइनल में शतक लगाने वाले मार्कराम तीसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले वनडे विश्व कप 1975 के फाइनल में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ने और 1996 वनडे विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने शतक लगाया था.
आईसीसी फाइनल में चेज करते हुए शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज
आईसीसी खिताब फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले वह पांचवें बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चौथी पारी में शतक जमाया है.
मारक्रम- बावुमा के बीच नाबाद 143 रन की साझेदारी
ए़डेन मारक्रम और टेम्बा बावुमा के बीच दूसरी पारी में खेल के तीसरे दिन नाबाद 143 रन की साझेदारी हुई, जिससे साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब जीतने के करीब पहुंच चुकी है.
जीत से 69 रन दूर है साउथ अफ्रीका की टीम
साउथ अफ्रीका की टीम अपने पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब से सिर्फ 69 रन दूर हैं. ए़डेन मारक्रम 102 और टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका की टीम अगर खिताब जीतती है तो टीम का 27 साल बाद यह पहला आईसीसी खिताब होगा. 1998 में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था.