×

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव, इस गेंदबाज की अचानक लगी लॉटरी

मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले अर्शदीप सिंह की चोट ने भारतीय टीम मैनजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे.

Anshul Kamboj

Anshul Kamboj

Anshul Kamboj added to the India squad: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है. अंशुल कंबोज को बैकअप के तौर पर टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है. अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद यह फैसला लिया गया है. मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं.

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह की चोट ने बढ़ाई टेंशन

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा, जब तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए. अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर में नेट्स सेशन के दौरान बाएं हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्टीचेस लगाने पड़े। एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्शदीप को गेंद रोकने की कोशिश करते समय चोट लगी. टीम प्रबंधन अभी भी इस बात पर अनिश्चित है कि जसप्रीत बुमराह को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे मैच में खिलाया जाए या नहीं. बुमराह को रेस्ट देने की स्थिति में अर्शदीप सिंह के लिए चौथे टेस्ट में मौका बन सकता था, लेकिन अब वह इस रेस से बाहर हैं.

akash-deep
akash-deep

आकाश दीप को लेकर भी बना है सस्पेंस

वहीं टीम इंडिया के अन्य तेज गेंदबाज आकाश दीप को लेकर भी सस्पेंस जारी है. वह कमर की दर्द से जूझ रहे हैं और पूरी तरह फिट नहीं हैं. लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में आकाश दीप बेचैनी महसूस करने के बाद ड्रेसिंग रूम चले गए थे.

Anshul Kamboj Bowling
Anshul Kamboj Bowling

TRENDING NOW

कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल हुए अंशुल कम्बोज

अंशुल कम्बोज को अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की चोट के बाद कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मैनचेस्टर टेस्ट में आकाश दीप की उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि अर्शदीप का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल ही लग रहा है.

Anshul kamboj india
Anshul kamboj india

इंग्लैंड में भारत ए के लिए खेलते हुए किया था प्रभावित

भारत ए की टीम ने जून की शुरुआत में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां भारत ए की ओर से खेलते हुए अंशुल कम्बोज का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने कुल पांच विकेट चटकाए थे.

Anshul Kamboj first class cricket
Anshul Kamboj first class cricket

घरेलू क्रिकेट में भी है शानदार रिकॉर्ड

हरियाणा के इस 24 साल के गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में भी काफी प्रभावित किया है. उन्होंने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट अपने नाम किए हैं. लिस्ट ए के 25 मैच में उन्होंने 40 और 30 टी-20 मैच में 34 विकेट चटकाए हैं. वह गेंद के अलावा बल्ले से भी उपयोगी पारी खेल सकते हैं. उन्होंने पिछले साल केरल के खिलाफ लाहली में रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा के लिये एक पारी के दस विकेट चटकाए थे. वह बंगाल के प्रेमांग्शु चटर्जी ( 1956- 57) और राजस्थान के प्रदीप सोमासुंदरम ( 1985-86) के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे. वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे.

Shubman-Gill-Mohammed-Siraj
Shubman-Gill-Mohammed-Siraj

सीरीज में 1-2 से पीछे है टीम इंडिया

भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट गंवाने के बाद एजबेस्टन में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की थी, मगर लॉर्ड्स में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को अगर सीरीज में बराबरी करनी है तो उसे 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

trending this week