जिसे MI टीम नहीं दे रही मौका...उसे भारत का अगला क्रिस गेल बनाने की बात कर रहें योगराज सिंह
मुंबई इंडियंस ने जिस खिलाड़ी को इस सीजन में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है. उसे योगराज सिंह क्रिस गेल बनाने की बात कर रहे हैं.
Yuvraj Singh with Yograj Singh
Yograj Singh on Arjun Tendulkar: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर काफी प्रतिभावान ऑलराउंडर माने जाते हैं. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. हालांकि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अब तक अर्जुन तेंदुलकर को खेलना का मौका नहीं दिया.
मुंबई इंडियंस के मौका नहीं दिए जाने के बाद भी भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बड़ी बात कही है.
योगराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा अर्जुन को अपनी गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इससे उन्हें बहुत फायदा होगा.
योगराज सिंह ने कहा कि अगर वह सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को तीन महीने के लिए अपने मार्गदर्शन में लेते हैं तो मैं शर्त लगाता हूं कि वह अगरे क्रिस गेल बन जाएंगे.
मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज सिंह के पास छोड़ देना चाहिए. योगराज ने यह भी खुलासा किया कि युवराज सिंह ने ही सबसे पहले अभिषेक शर्मा की प्रतिभा को पहचाना था.
आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को फैंस भी आईपीएल में एक्शन में देखना चाहते हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि आखिर कब अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की टीम मौका देगी.