मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, तेज गेंदबाज हुआ चोटिल
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान साई सुदर्शन के बल्ले से आती गेंद को रोकने की कोशिश में उनके हाथ में चोट लग गई. भारतीय तेज गेंदबाज को अपने बाएं हाथ पर पट्टी बांधकर घूमते देखा गया.
Team India
Arshdeep Singh injured: भारत और इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर में 23 जुलाई से चौथे टेस्ट मैच में आमने-सामने होगी. सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. टीम का तेज गेंदबाज मैच से पहले बुरी तरह चोटिल हो गया है.
अर्शदीप सिंह को लगी चोट
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक एक भी मैच नहीं खेलने वाले अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्रसिद्ध कृष्णा के साथ गेंदबाजी कर रहे थे, जब साई सुदर्शन के बल्ले से आती गेंद को रोकने की कोशिश में उनके हाथ में चोट लग गई. तेज गेंदबाज को अपने बाएं हाथ पर पट्टी बांधकर घूमते देखा गया.
बल्लेबाजी सत्र में नहीं हुए शामिल
बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने उन्हें नेट में बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो कप्तान शुभमन गिल को यह कहते हुए सुना गया कि अर्शदीप हाथ की चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे.
सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने अर्शदीप की चोट पर दिया अपडेट
टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने अर्शदीप की चोट पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, अर्शदीप को गेंदबाजी के दौरान चोट लगी है, लेकिन यह सिर्फ एक कट है, मगर हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है, मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है और देखना होगा कि उन्हें टांके लगाने पड़ेंगे या नहीं, यह अगले कुछ दिनों की हमारी योजना के लिए अहम होगा.
अर्शदीप को डेब्यू का इंतजार
अर्शदीप सिंह को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है. वर्कलोड मैनजमेंट की वजह से जब दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले तो उनकी जगह अर्शदीप को मौका मिलने की उम्मीद थी, मगर आकाश दीप को बुमराह की जगह मिली और उन्होंने मैच में 10 विकेट चटकाए, जिसके बाद अर्शदीप सिंह का इंतजार और बढ़ गया.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है अर्शदीप का रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह का फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड काफी शानदार है. उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास मैच में 66 विकेट चटकाए हैं. अर्शदीप को इंग्लैंड में खेलने का भी अनुभव है, वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं.