4,0,4,4,6,4... यशस्वी जायसवाल ने की अर्शदीप सिंह की जमकर धुनाई, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में 22 रन जड़े. उन्होंने इस ओवर में एक छक्का और चार चौके लगाए.
(Image credit-X)
Arshdeep Singh shameful records: आईपीएल 2025 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में ठोके 22 रन
राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान अर्शदीप सिंह पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए. अर्शदीप सिंह के ओवर में यशस्वी जायसवाल ने चार चौके और एक छक्के के साथ 22 रन बटोरे.
अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह आईपीएल इनिंग के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया है.
ग्लेन मैक्सवेल ने पहले ओवर में लुटाए थे 20 रन
ग्लेन मैक्सवेल ने इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर में 20 रन लुटाए थे. 2014 में आरसीबी के खिलाफ मैच में मैक्सवेल के ओवर में क्रिस गेल ने 20 रन ठोके थे.
टी-20 के बेहतरीन गेंदबाज हैं अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह टी-20 के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. उनके नाम आईपीएल में 77 मैच में 92 और टी-20 इंटरनेशनल में 63 मैच में 99 विकेट चटकाए हैं, मगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की ओपनिंग जोड़ी ने उनकी जमकर खबर ली.
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 220 रन का टारगेट
पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन बनाए. नेहाल बढेरा ने 37 गेंद में 70 रन और शशांक सिंह ने 30 बॉल में नाबाद 59 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 220 रन का टारगेट रखा है.