Asia Cup T20 में सिर्फ एक गेंदबाज के नाम है 'फाइव विकेट हॉल', नाम सुनकर चौंक जाएंगे

Asia Cup 2025 का आयोजन 09 सितंबर से होना है. तीसरी बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में होना है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 3, 2025 10:38 AM IST

Team India

Asia Cup T20 Five wickets Haul: एशिया कप 2025 का आयोजन 09 सितंबर से 28 सितंबर के बीच होना है. एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में होना है. तीसरी बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में सिर्फ एक गेंदबाज हैं, जिसने फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.

Indian cricket team

भारतीय खिलाड़ी ने किया है कारनामा

एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा भारतीय गेंदबाज के नाम है. भारतीय गेंदबाज ने साल 2022 में एशिया कप के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है.

Indian team

अफगानिस्तान के खिलाफ लिया था फाइव विकेट हॉल

भारतीय गेंदबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 101 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था.

Bhuvenshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम एशिया कप टी-20 में एकमात्र फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में एक मेडन के साथ चार देकर पांच विकेट अपने नाम किए हैं.

Bhuvneshwar Kumar India

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. नवंबर 2022 में वह टी-20 विश्व कप में आखिरी बार भारत के लिए खेलते नजर आए थे. इसके बाद उन्हें टीम में मौका नहीं मिला.

Bhuvneshwar-Kumar

भुवनेश्वर कुमार का करियर

भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 63, वनडे में 141 और टी-20 में 90 विकेट है. वह आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा थे. उन्होंने आईपीएल के 190 मैच में 198 विकेट हासिल किए हैं.