ENG vs IND: एक टेस्ट में 200 और 100 दोनों का मजा, ASIA में सिर्फ 3 खिलाड़ी कर पाए हैं गिल जैसा करिश्मा

एशियाई सरजमीं के 3 ही बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और फिर शतक दोनों लगाया है. यहां जानिए उन तीनों बल्लेबाजों के बारे में.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 5, 2025 9:22 PM IST

Shubman Gill

Shubman Gill Create History: भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल का बल्ला गजब के फॉर्म में चल रहा है. गिल ने इस मुकाबले के दोनों पारियों में रनों का अंबार लगा दिया. उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में कमाल का शतक लगाया है. वह इन पारियों के बदौलत एशिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में यह कारनामा किया है.

1. सुनील गावस्कर (भारत)

टेस्ट इतिहास में एशिया की ओर से सबसे पहली बार यह कमाल भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने किया था. गावस्कर ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में शानदार 124 रन की पारी खेली थी.

गावस्कर के बल्ले के हमला दूसरी पारी में भी जारी रहा था. दूसरी पारी में गावस्कर का बल्ले ने और रौद्र रूप ले लिया और कैरेबियाई टीम के खिलाफ 220 रन ठोक दिए. इस टेस्ट में गावस्कर ने कुल 344 रन बनाए थे.

2. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

दूसरी बार यह कारनामा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने किया था. संगाकारा ने 2014 में चट्टग्राम टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था.

संगाकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए 319 रन ठोक दिए थे. उनका फॉर्म दूसरी पारी में भी बना रहा और उन्होंने दूसरी पारी में 105 रन बना लिए थे.

3. शुभमन गिल (भारत)

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे एशियाई और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में दोहरा और दूसरी पारी में शतक ठोका है.

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ऐतिहासिक 269 रन बनाए थे. इसके बाद उनका बल्ला दूसरी पारी में भी चलता रहा. उन्होंने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 161 रन बना लिए हैं.