WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने प्लेइंग-11 का किया ऐलान, जानें किसे मिली जगह ?
ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी. टीम के दो प्रमुख खिलाड़ियों का पत्ता भी कट गया है.
(Image credit- X)
WTC Final 2025 Playing XI: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इस टीम में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ी पर भी भरोसा जताया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम से सैम कोन्स्टास का पत्ता कटा
बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले सैम कोन्स्टास को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है. सैम कोनस्टास ने भारत के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी से प्रभावित किया था, खासकर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उन्होंने कई आकर्षक शॉट लगाए थे.
मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा करेंगे पारी की शुरुआत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरेगी. उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन पहली बार ओपनिंग करते नजर आएंगे.
स्कॉट बोलांड को नहीं मिली जगह
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर बरपा वाले स्कॉट बोलांड को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सका. जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के कमिंस और स्टॉर्क के बाद तीसरे तेज गेंदबाज होंगे.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
टेंबा बावुमा, एडम मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेल, मार्को यानस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी