WTC Final: अफ्रीका के इस गेंदबाजी जोड़ी ने जीता रिकी पोंटिंग का दिल, कंगारू दिग्गज ने तारीफों के बांधे पुल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को यानसन के फैन बन गए हैं. पोंटिंग ने इन दोनों गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 12, 2025 4:57 PM IST

Ricky Ponting Praised Kagiso Rabada and Marco Jansen: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और मार्को यानसन की शानदार तेज गेंदबाजी जोड़ी की जमकर तारीफ की.

डब्ल्यूटीसी फाइनल में रबाडा-यानसन ने बरपाया कहर

इन दोनों तेज गेंदबाजों ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में मिलकर आठ विकेट चटकाए, जिसमें रबाडा ने खास तौर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने टेस्ट मैचों में 17वीं बार पांच विकेट चटकाए और एक बार फिर लंदन के प्रतिष्ठित मैदान पर प्रसिद्ध ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया. पोंटिंग रबाडा और यानसन के प्रयासों से प्रभावित हैं और अब उनका मानना ​​है कि यह जोड़ी विश्व क्रिकेट में ओपनिंग गेंदबाजी संयोजन के मामले में सबसे ऊपर है.

'रबाडा और यानसन की जोड़ी काफी मजबूत'

ऑस्ट्रेलिया की वापसी से पहले आईसीसी डिजिटल से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई संदेह है," जब उनसे पूछा गया कि क्या रबाडा और यानसन दुनिया की सबसे मजबूत जोड़ी हैं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में यह काफी हद तक मजबूत हुआ है. वे बाएं हाथ और दाएं हाथ के साथ एक दूसरे के साथ काफी अच्छे से तुलना करते हैं. "मार्को को रबाडा की तुलना में थोड़ा ज्यादा उछाल मिल रहा है. जब आप गेंदबाजी साझेदारी या गेंदबाजी संयोजनों के बारे में बात करते हैं, तो आपको ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो एक-दूसरे के पूरक हों."

रबाडा ने लॉर्ड्स में लिया फाइफर

पोंटिंग ने आगे कहा, "दो ऐसे लोगों का होना अच्छा नहीं है जो बिल्कुल एक जैसे हों क्योंकि तब ऐसा लगता है कि दोनों छोर से एक जैसी चीजें आप पर आ रही हैं…वे दोनों पिछले कुछ सालों से साथ मिलकर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं." यह लगातार दूसरा मैच था जिसमें रबाडा ने लॉर्ड्स में पहली पारी में पांच विकेट लिए थे, दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट के दौरान इस मैदान पर अपने पिछले दौरे पर भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था.

पोंटिंग ने रबाडा की मैक्ग्रा से तुलना की

पोंटिंग ने रबाडा के हालिया कारनामों की तुलना उनके पूर्व साथी ग्लेन मैकग्रा से की, जिन्होंने अपने पूरे करियर में इस प्रसिद्ध मैदान पर ऐसा किया था. उन्होंने कहा, "ग्लेन मैकग्रा भी लॉर्ड्स में बिल्कुल वैसे ही थे. मैकग्रा को लॉर्ड्स में गेंदबाजी करना बहुत पसंद था और उन्हें मैदान के दोनों छोर से ढलान का इस्तेमाल करना बहुत पसंद था, जिसके बारे में शायद उतनी बात नहीं की जाती जितनी होनी चाहिए. ये बड़े मैच आपके बड़े नाम वाले खिलाड़ियों के बारे में हैं. आपके स्टार खिलाड़ियों को इन मैचों में खड़ा होना होगा. पिछले कुछ महीनों में मैदान के बाहर की कुछ परेशानियों से गुजरने के बाद, मुझे यकीन है कि अब जब वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर वापस आ गया है, तो वह अपनी टीम के लिए खड़ा होना और आगे से नेतृत्व करना चाहेगा. और यही वह है जो गुणवत्ता वाले लीडर करते हैं.''

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दूसरी पारी में बनाने होंगे रन

जबकि पोंटिंग समझते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइनअप एकमात्र टेस्ट के शुरुआती दिन अपने फीके प्रदर्शन से निराश होगी, उन्होंने उन्हें मैच के बाकी हिस्सों के लिए एक सलाह देते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि अब उन्हें पता है कि उन्हें अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी की सबसे अच्छी स्थिति मिलेगी, इसलिए उन्हें इसका अधिकतम लाभ उठाना होगा.''