स्टीव स्मिथ के साथ मैदान पर साझेदारी निभाएंगे बाबर आजम, इस टीम के लिए बरसाएंगे रन
पाकिस्तान टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम जल्द ही स्टीव स्मिथ के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. बाबर ने बिग बैश लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ डील साइन की है.
Babar Azam New Team: पाकिस्तान टीम के स्टार दमदार बल्लेबाज बाबर आजम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. ये खास पल फैंस को बिग बैश लीग में देखने को मिलेगा. दरअसल, बाबर आजम ने बिग बैश लीग की चैंपियन टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ डील कर ली है.
बिग बैश में बाबर करेंगे डेब्यू
बाबर आजम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली यह लोकप्रिय लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. बाबर बिग बैश लीग के अगले सीजन 2025-26 में सिडनी सिक्सर्स टीम के लिए बल्ले से रन बनाते हुए नजर आएंगे.
सिडनी सिक्सर्स के लिए मचाएंगे धमाल
अगले साल बिग बैश लीग का 15वां सीजन खेला जाएगा. इस सीजन के शुरुआत से पहले बाबर आजम ने यह बड़ी डील सिडनी सिक्सर्स के साथ की है. फैंस लंबे समय से बाबर आजम और स्टीव स्मिथ को साथ खेलता देखना चाहते थे. फैंस की यह चाहत अब बिग बैश लीग में पूरी होने वाली है.
स्टीव स्मिथ के साथ निभाएंगे साझेदारी
स्टीव स्मिथ भी सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं. वह इस टीम के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाबर और स्टीव स्मिथ की जोड़ी टीम को चौथी बार बिग बैश लीग का खिताब दिला पाते हैं या नहीं.
'यह मेरे लिए शानदार मौका'
बाबर आजम ने सिडनी सिक्सर्स के साथ जुड़ने को लेकर कहा, 'दुनिया की बेस्ट टी20 लीग में इतनी सफल फ्रेंजाइजी के साथ जुड़ने का मौका मिलना और उनके लिए खेलना मेरे लिए काफी शानदार मौका है. मैं टीम को सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिए, फैंस के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए और इस अनुभव को अपने दोस्त, परिवार और सपोर्टर के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हूं.'
सिडनी सिक्सर्स को होगा बड़ा फायदा
बाबर आजम के सिडनी सिक्सर्स के साथ जुड़ने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी. बाबर दुनियाभर के अलग-अलग मैदान पर रनों का अंबार लगा चुके हैं. ऐसे में वह बिग बैश लीग में भी बल्ले से धमाल मचाते हुए सिडनी सिक्सर्स को चैंपियन बना सकते हैं.