'ट्रैक पर आजा...', पृथ्वी शॉ को फटकार लगाते हुए सचिन ने क्यों कहा ऐसा?

पृथ्वी ने हाल ही में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खास सलाह दी थी.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 27, 2025 9:26 PM IST

Sachin Suggestion to Prithvi Shaw: भारतीय के स्टार युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में रहे हैं. विवादों से घिरे पृथ्वी शॉ ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की खास सलाह का जिक्र किया है. जो उन्होंने इस खिलाड़ी को दी है.

सचिन से होती थी शॉ की तुलना

पृथ्वी ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनकी उस समय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से तुलना होती थी. पृथ्वी का बल्ला अंडर-14 लेवल से ही जमकर चलता था.

कैसे विवादों में आ गए पृथ्वी

हालांकि बाद में खराब फॉर्म,ऑफ फील्ड डिस्ट्रक्शन और खराब लोगों की संगत की वजह से वह क्रिकेट से दूर होते चले गए. हालांकि पृथ्वी को कई पूर्व क्रिकेटर ने सलाह दी और बताया कि वह वापस कैसे धमाकेदार वापसी कर सकते हैं.

सचिन ने पृथ्वी को दी खास सलाह

इन सलाहों का जिक्र करते हुए पृथ्वी ने सचिन तेंदुलकर का नाम बताया है. उन्होंने बताया कि सचिन सर ने मुझसे कहा, 'पृथ्वी मुझे अब भी तुम पर पूरा भरोसा है और मेरा भरोसा तुम पर कायम रहेगा. '

ट्रैक पर आजा

पृथ्वी शॉ ने आगे बताया कि 'उन्होंने मुझसे कहा शाही ट्रैक पर आजा, जैसे पहले था.' शॉ ने इस बात को लेकर आगे कहा कि सचिन सर को मुझपर भरोसा है और यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

अर्जुन के दोस्त हैं पृथ्वी

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के दोस्त हैं. दोनों बचपन से एक साथ खेलते हुए बड़े हुए हैं. फैंस यही चाहते हैं कि पृथ्वी जल्द से जल्द पुरी तरह से फिट होकर मैदान पर धमाकेदार अंदाज में वापसी करें.