ODIs क्रिकेट में 99 रन पर नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में दिग्गज भारतीय

साल 2000 के बाद वनडे क्रिकेट में 99 रन पर नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दुनिया के छह बल्लेबाज शामिल हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 2, 2025 2:52 PM IST

(Image credit- X)

Batters to remain not out on 99 in odis: वनडे क्रिकेट में कई बार ऐसा देखने को मिला है, जब बल्लेबाज 99 रन के स्कोर पर आउट हो गया हो, मगर बल्लेबाज 99 रन के स्कोर पर नाबाद रहकर पवेलियन लौटे, इंटरनेशनल क्रिकेट में छह बार ऐसा हो चुका है. 99 रन के स्कोर पर नाबाद लौटने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज का नाम भी शामिल है.

(Image credit- Windies cricket)

01. रामनरेश सरवन

वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन लिस्ट में पहले नंबर पर है. रामनरेश सरवन साल 2002 में भारत के खिलाफ 99 रन के स्कोर पर नाबाद रहे थे. (Image credit- Windies cricket X)

(Image credit- @talksports45 X)

02. मोहम्मद युसूफ

पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. मोहम्मद युसूफ साल 2007 में भारत के खिलाफ 99 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे थे. (Image credit- @talksports45 X)

(Image credit- X)

03. माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लॉर्क का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. माइकल क्लॉर्क जून 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 99 रन पर नॉट आउट लौटे थे. (Image credit- X)

(Image credit- X)

04. वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में शामिल हैं. वह लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वीरेंद्र सहवाग अगस्त 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 99 रन के स्कोर पर नॉट आउट लौटे थे. (Image credit- X)

(Image credit- Windies cricket)

05. जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. जेसन होल्डर मार्च 2018 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 99 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे थे. (Image credit- Windies cricket)

(Image credit- Windies cricket)

06. एविन लुईस

वेस्टइंडीज के एविन लुईस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. एविन लुईस जनवरी 2020 में आयरलैंड के खिलाफ 99 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे थे. (Image credit- Windies cricket)