IPL में 40 साल की उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बैटर्स, फाफ डु प्लेसिस की एंट्री, लिस्ट में दो भारतीय

फाफ डु प्लेसिस ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 27 गेंद में 50 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 31, 2025 5:42 PM IST

(Image credit- X)

Batters to score half century in the ipl after turning 40: आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक लगाया. डु प्लेसिस इसके साथ ही आईपीएल में 40 प्लस की उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आईपीएल में 40 प्लस के बाद अर्धशतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट...

(Image credit- X)

01. क्रिस गेल

क्रिस गेल के नाम 40 साल की उम्र में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. क्रिस गेल ने तीन बार यह कारनामा किया है. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए साल 2020 में 40 साल की उम्र में तीन अर्धशतक जड़ा था.

(Image credit- X)

02. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने 40 साल से ज्यादा की उम्र में साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी. गिलक्रिस्ट के नाम 40 साल की उम्र के बाद आईपीएल में दो अर्धशतक है.

Rahul dravid

03. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ भी इस लिस्ट में शामिल हैं. भारतीय दिग्गज ने 40 साल की उम्र के बाद आईपीएल में चार बार अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने साल 2013 में यह कारनामा किया था.

MS-Dhoni

04. एमएस धोनी

एमएस धोनी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. भारतीय दिग्गज ने साल 2022 में 40 साल से ज्यादा की उम्र में अर्धशतक लगाया था. महेंद्र सिंह धोनी ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे.

(Image credit- X)

05. फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 40 साल की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2025 में अर्धशतक लगाया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया.