विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

आज हम आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे. जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - August 22, 2024 3:58 PM IST

PIC - BCCI

एक बल्लेबाज को तभी परिपक्व माना जाता है. जब वह विदेशी सरजमीं पर जाकर टीम के लिए बड़ा शतक लगाता है. ऐसे में आज हम आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे. जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.

1. विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. कोहली का बल्ला विदेशी सरजमीं पर साल 2018 में जमकर चला था. उन्होंने इस साल विदेशी धरती पर 7 शतक जड़े थे.

2. कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा अपने देश के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. संगाकारा ने साल 2015 में विदेशी धरती पर 6 शतक लगाए थे.

3. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने साल 2019 में बल्ले से कोहराम मचाकर रखा था. रोहित ने 2019 में विदेशी धरती पर 6 शतक लगाए थे.

4. राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के द वॉल माने जाने वाले पूर्व कोच और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हमेशा से गेंदबाजों का पूरा टेस्ट लेते थे. राहुल ने साल 1999 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 शतक विदेशी धरती पर लगाए थे.

5. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे. जयसूर्या ने साल 2006 में बल्ले से धमाल मचाते हुए विदेशी सरजमीं पर 5 शतक लगाए थे.