2024 में T20 के सबसे विस्फोटक बैटर्स, लिस्ट में भारत का युवा खिलाड़ी
इस लिस्ट 2024 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में बताया गया है. भारत के भी युवा खिलाड़ी लिस्ट में शामिल है.
Image Credit: X
2024 में टी20 क्रिकेट का भरपूर धमाल फैंस को अभी तक देखने को मिला है. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में इस साल सबसे विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की है और स्ट्राइक रेट सबसे तेज रहा है.
1. अभिषेक शर्मा (भारत)
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर हैं. अभिषेक ने 2024 में 197.4 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 20 पारियों में 608 रन बनाए हैं.
2. आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्र रसेल ने 2024 में 50 पारियों में 1045 रन बनाए हैं. रसेल का इस दौरान स्ट्राइक रेट 185.6 का रहा है.
3. ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बललेबाज ट्रैविस हेड तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2024 में 39 टी20 पारियों में 1442 रन बनाए हैं .हेड का स्ट्राइक रेट 182.1 का रहा है.
4. फिन एलन (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के फिन एलन ने 2024 में 23 टी20 पारियां में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.1 का रहा है.
5. जैक फ्रेजर मैकगर्क (ऑस्ट्रेलिया)
कंगारू टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क का नाम भी इस लिस्ट में है. मैकगर्क 2024 में 26 टी20 पारियों में उतरे हैं. इसमें उन्होंने 174 की स्ट्राइक रेट से 668 रन बनाए हैं.