IND vs ENG: शानदार प्रदर्शन का भी नहीं मिला इनाम...BCCI ने इग्लैंड दौरे पर इन 5 सितारों को किया नजरअंदाज

भारतीय चयनकर्ताओं ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी 5 भारतीय खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 24, 2025 4:56 PM IST

5 Star Players Who Ignored by BCCI: बीसीसीआई ने आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है. जिसमें शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. हालांकि इस दौरे पर कई बड़े सितारों का चयन नहीं किया गया है. हम आपको उन 5 सितारों का नाम बताएंगे जिनका चयन इंग्लैंड दौरे पर नहीं किया गया है.

1. श्रेयस अय्यर

इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर का चयन ना होना हर किसी को हैरान कर गया है. फैंस को पूरी उम्मीद थी कि अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया जाएगा. उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है लेकिन फिर भी अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर नहीं रखा गया है.

2. मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. शमी को भी इस दौरे पर शामिल नहीं किया गया है. हालांकि अगरकर ने बताया कि शमी फिटनेस की समस्या की वजह से इस दौरे पर शामिल नहीं किए गए हैं.

3. अक्षर पटेल

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुने गए हैं. अक्षर तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. हालांकि फिर भी उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय सक्वॉड में शामिल नहीं किया गया है.

4. सरफराज खान

भारतीय टीम के युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. भारत के लिए 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाने वाले सरफराज ने हाल ही में अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया था लेकिन बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को नहीं रखा है.

5. अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम के स्टार बल्लबाज अजिंक्य रहाणे को भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. रहाणे ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी किया था. हालांकि उनके प्रदर्शन का इनाम उन्हें नहीं मिला है.