बुमराह नहीं इस भारतीय खिलाड़ी के फैन हैं बेन स्टोक्स, कहा- वह बहुत खतरनाक है

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ वह अतीत की बात है, यह नया मैच है और हम इसमें फिर से नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 1, 2025 9:20 PM IST

Ben stokes on team India

Ben Stokes on Ind vs eng 2nd Test: भारत और इंग्लैंड की टीम बुधवार से दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है. टीम इंडिया की नजरें सीरीज में बराबरी करने पर होगी. इस मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने अपने पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी का नाम भी लिया है. बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं.

Ben stokes

बुमराह का चयन भारत की समस्या, मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं: बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को जसप्रीत बुमराह के पांच में से केवल तीन टेस्ट मैचों में उपलब्ध होने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए इसे ‘‘भारत की समस्या’’ करार दिया, हालांकि उन्होंने कहा, भारतीय टीम बुधवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कड़ी चुनौती पेश करेगी. स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या पर बुमराह से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, यह भारत की समस्या है, वे इससे निपट लेंगे, मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं.

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह को खेलने पर जारी है सस्पेंस

बुमराह लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला जिससे शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम मज़बूत स्थिति में होने के बावजूद हार गई. प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज़ इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पाए. भारत ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि बुमराह इंग्लैंड में किन तीन टेस्ट मैचों का हिस्सा होंगे, उन्होंने एक मैच खेला है और उन्हें अब अगले चार मैचों में से दो में खेलना है.

Indian test team

भारत के खिलाड़ी बहुत जुनूनी हैं: स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान से जब भारतीय टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अच्छी टीम है, वे हमेशा कड़ी टक्कर देते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं, उसके खिलाड़ी बहुत जुनूनी हैं. उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियों पर हमेशा दबाव होता है लेकिन भारत की तरफ से विशेष कर क्रिकेट में खेलने पर अन्य टीमों की तुलना में अधिक दबाव होता है, पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ वह अतीत की बात है, यह नया मैच है और हम इसमें फिर से नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं.

Rishabh pant century in leeds

मुझे ऋषभ को क्रिकेट खेलते हुए देखना बहुत पसंद है: स्टोक्स

स्टोक्स ने खुद को ऋषभ पंत का बड़ा प्रशंसक बताया जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। पंत के आक्रामक अंदाज को देखकर इंग्लैंड का कप्तान भी खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाया था. स्टोक्स ने कहा, भले ही वह विपक्षी टीम में हो, लेकिन मुझे ऋषभ को क्रिकेट खेलते हुए देखना बहुत पसंद है, मुझे वह तरीका पसंद है जिससे वह खेल के सभी प्रारूपों में खेलता है, जब आप उसे स्वच्छंद होकर खेलने देते हैं तो फिर वही होता है जो पिछले सप्ताह हुआ था.

Rishabh pant century

पंत बहुत खतरनाक खिलाड़ी है: स्टोक्स

पंत एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए, जिससे क्रिकेट जगत ने उनकी प्रशंसा की. स्टोक्स ने कहा, इसका श्रेय उन्हें जाता है, उन्होंने मैच में दो शतक लगाए, हम जानते हैं कि ऋषभ जिस तरह से खेलता है, उससे हमें मौके मिलेंगे, लेकिन वह बहुत खतरनाक खिलाड़ी है