ICC ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी सबसे शानदार औसत से रनों का अंबार लगाने वाले बैटर्स

ICC के वनडे टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर सबसे ज्यादा औसत के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट…

By Saurav Kumar Last Updated on - February 24, 2025 7:35 PM IST

Best Batting Average in ICC ODI Tournaments: आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड और चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला जमकर चलता है. यहां जानिए उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास सबसे शानदार औसत से रन बनाए हैं (मिनिमम 1 हजार रन).

1. विराट कोहली (भारत)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में भी किंग है. कोहली ने आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर अब तक 52 मैच खेले हैं. इसमें कोहली ने 6 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2446 रन बनाए हैं. कोहली का बल्लेबाजी औसत 66.10 का है.

2. शिखर धवन (भारत)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने करियर में आईसीसी के वनडे फॉर्मेट में 20 मुकाबले खेले थे. इसमें धवन ने 6 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1238 रन बनाए थे. धवन का बल्लेबाजी औसत इसमें 65.15 का रहा है.

3. सईद अनवर (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सईद अनवर भी अपने बड़ी पारियों के लिए जाने जाते थे. सईद ने आईसीसी के वनडे फॉर्मेट में 25 मैच खेले थे. इसमें अनवर ने 63.36 की औसत से 1204 रन बनाए थे.

4. विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले सर विवियन रिचर्ड्स ने 23 मैच आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में खेले थे. इसमें रिचडर्स ने 3 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1013 रन बनाए थे. रिचर्ड्स का बल्लेबाजी औसत 63.31 का रहा.

5. सौरव गांगुली (भारत)

भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने अपने करियर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में 34 मैच खेले थे. इसमें गांगुली ने 7 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1671 रन बनाए थे. गांगुली का औसत 61.88 का रहा था.