IPL में सबसे शानदार बॉलिंग स्पेल डालने वाले कैप्टन, हार्दिक ने पंजा खोल सबको छोड़ा पीछे
आईपीएल में सबसे शानदार बॉलिंग स्पेल डालने वाले कप्तानों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या सबसे आगे निकल गए हैं.
Best Bowling Figure as Captain in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में बतौर कप्तान गेंदबाजी में कमाल अब तक कई खिलाड़ी कर चुके हैं. हालांकि आज मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद से पंजा खोल कुछ ऐसा कर दिया जो आज तक कोई खिलाड़ी बतौर कप्तान नहीं कर पाए थे. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बतौर कप्तान सबसे शानदार स्पेल डाला है.
1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. हार्दिक पांड्या ने आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कप्तानी करते हुए शानदार गेंदबाजी की. हार्दिक ने मैच में पंजा खोलते हुए 34 रन देकर 5 विकेट लिए. हार्दिक बतौर कप्तान आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान हैं.
2. अनिल कुंबले
अनिल कुंबले लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. अनिल कुंबले ने 2009 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बतौर कप्तान 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.
3. अनिल कुंबले
अनिल कुंबले ने 2010 में भी आरसीबी की कप्तानी करते हुए यह कमाल किया था. अनिल ने 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट झटके थे.
4. जेपी ड्यूमिनी
जेपी ड्यूमिनी ने 2015 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था.
5. शेन वॉर्न
राजस्थान के आईपीएल विनर कप्तान रहे दिवंगत शेन वॉर्न ने साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स के खलाफ गेंद से करिश्मा करते हुए 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.