टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (मिनिमम 150 विकेट), टॉप-5 में सिर्फ एक भारतीय

टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजी करने वाले दुनिया के पांच गेंदबाजों की लिस्ट…

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 25, 2024 1:23 PM IST

(Image credit- X)

Best bowling strike rate in test cricket: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज इस लिस्ट में टॉप पर हैं, वहीं टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में एशिया का सिर्फ एक गेंदबाज है.

01. कागिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा इस लिस्ट में टॉप पर हैं. कागिसो रबाडा ने 116 इनिंग में 299 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 39.4 का है. (Image credit- Kent Cricket X)

02. सिडनी बार्न्स

इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सिडनी बार्न्स ने 50 इनिंग में 189 विकेट लिए हैं. उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 41.6 का है. (Image credit- ICC X)

03. डेल स्टेन

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी इस लिस्ट में शामिल है. डेल स्टेन तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. डेल स्टेन ने 171 इनिंग में 439 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 42.3 का है. (Image credit- ICC X)

04. वकार युनूस

पाकिस्तान के गेंदबाज वकार युनूस का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वकार युनूस ने 154 इनिंग में 373 विकेट चटकाए हैं. उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 43.4 का है. (Image credit- ICC X)

05. जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी नाम है. जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. बुमराह ने 71 इनिंग में 164 विकेट लिए हैं. बुमराह का स्ट्राइक रेट 44.5 है. (Image credit- ICC X)